scriptकोरोना से सात की मौत, 397 नए पॉजिटिव | seven died and 397 corona positive found in sikar | Patrika News

कोरोना से सात की मौत, 397 नए पॉजिटिव

locationसीकरPublished: May 18, 2021 09:52:16 pm

Submitted by:

Sachin

राजस्थान के सीकर जिले में मंगलवार को 397 नए कोरोना मरीज मिलने के साथ सात मरीजों की मौत की पुष्टि हुई। वहीं, 344 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए।

कोरोना से सात की मौत, 397 नए पॉजिटिव

कोरोना से सात की मौत, 397 नए पॉजिटिव

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में मंगलवार को 397 नए कोरोना मरीज मिलने के साथ सात मरीजों की मौत की पुष्टि हुई। वहीं, 344 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए। जिसके बाद जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 7 हजार 509 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सीकर शहर के वार्ड 20 के 64 वर्षीय बुजुर्ग तथा नीमकाथाना के चीपलाटा गांव के 28 वर्षीय युवक की चिरायु हॉस्पिटल जयपुर में मृत्यु हुई है। सीकर के जगदम्बा कॉलोनी के 61 वर्षीय वृद्ध, श्रीमाधोपुर के महरोली गांव की 46 वर्षीय महिला, फतेहपुर की 50 वर्षीय महिला व पलसाना की 60 वर्षीय वृद्धा की सांवली कोविड अस्पताल तथा रानोली के 56 वर्षीय व्यक्ति की एसके अस्पताल में कोरोना से मौत की पुष्टि हुई है। विभाग के अनुसार जिले एक मार्च से अब तक 185 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
ब्लॉकवार यूं मिले पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को जिले में सबसे ज्यादा मरीज पिपराली ब्लॉक में 78 मिले। इसके अलावा दांता ब्लॉक में 47, फतेहपुर क्षेत्र में 42, खंडेला ब्लॉक में 8, कूदन क्षेत्र में 20, लक्ष्मणगढ ब्लॉक में 70, नीमकाथाना क्षेत्र में 21, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 60, सीकर शहर में 51 नए कोरोना मरीज मिले हैं।

1208 सैंपल लिए
जिले में एक मार्च से लेकर अब तक 92 हजार 667 सैम्पल लिए गए। इनमें से 18 हजार 415 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली हैं। 72 हजार 307 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। विभाग की ओर से गत वर्ष से लेकर अब तक दो लाख 50 हजार 370 सैम्पलों की जांच की गई है। इनमें से 27 हजार 876 पाजिटिव पाए गए हैं। 20 हजार 81 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मंगलवार को जिलेभर में 1208 सैम्पल लिए गए है। जिसके बाद जिले में 1945 सैम्पल की जांच प्रक्रियाधीन है।

घर- घर सैनेटाइजेशन
कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए युवा भी आगे आ रहे हैं। युवाओं की टीम शहर में कॉलोनियों में जाकर घरों को सैनेटाइज कर रही है। टीम के पंकज दानोदिया ने बताया कि अम्बेडकर नगर एवं वार्ड 60 में घर घर जाकर सेनेटाइजेशन किया गया है। टीम में अक्षय दानोदिया, प्रकाश, चिरंजीलाल व रोहित सहित वार्ड वासियों का सहयोग रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो