झुलस रही है सब्जियां जिले में पिछले दो माह से दिन का पारा सामान्य से ज्यादा चल रहा है। जिससे खेतों में सब्जी झुलस रही है। तेज गर्मी के कारण एक ओर जहां मंडियों से सब्जी की आवक कम हुई है वहीं सब्जियों की गुणवत्ता भी प्रभावित हुई है। सब्जी विक्रेताओं के अनुसार आगामी दिनों में सब्जी के भाव में भी तेजी के आसार हैं।
नगर परिषद की तैयारी अधूरी मानसून सीजन को देखते हुए नगर परिषद की आधी अधूरी तैयारी के कारण सीजन में लोगों को जलभराव के कारण होने वाली परेशानी से सामना करना पड़ सकता है। शहर में अधिकांश नाले व नालियां कचरे से अटी हुई है। वहीं जगह-जगह सड़कों पर खाेदे गए गडढों के कारण बारिश के दिनों में परेशानी बढ़ जाएगी।
उल्टी दस्त के मरीज बढ़े जिले में गर्मी के रिकॉर्ड तोड़ पारे अस्पतालों में डी हाइड्रेशन, कंजेक्टीवाइटिस और सनबर्न के मरीज बढ़े हैं। अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। चिकित्सकों के अनुसार तेज गर्मी के कारण् शरीर में मौजूद प्रोटीन पकने लगता है। जिससे डिहाड्रेशन होने लगता है। कई बार उल्टी दस्त के अलावा मरीज को सांस लेने में परेशानी होने लगती हे।