scriptसीकर निकाय चुनाव: मुद्दों को छोड़ मुखड़ों को देखकर डालेंगे वोट ! जानिए 65 वार्डों की ग्राउंड रिपोर्ट | Sikar Body Election 2019 ground reports of 65 wards of city | Patrika News

सीकर निकाय चुनाव: मुद्दों को छोड़ मुखड़ों को देखकर डालेंगे वोट ! जानिए 65 वार्डों की ग्राउंड रिपोर्ट

locationसीकरPublished: Nov 14, 2019 02:42:10 pm

Submitted by:

Naveen

Rajasthan Local Body Electin 2019 : मतदान की तिथि नजदीक आने के साथ ही चुनावी समर में शह और मात का खेल तेज हो गया है। गली-मोहल्ले झंडे बैनर से सज चुके हैं। देश भक्ति गानों के बीच लाउडस्पीकर पर लुभावने वादों का दौर चल रहा है।

सीकर निकाय चुनाव: मुद्दों को छोड़ मुखड़ों को देखकर डालेंगे वोट ! जानिए 65 वार्डों की ग्राउंड रिपोर्ट

सीकर निकाय चुनाव: मुद्दों को छोड़ मुखड़ों को देखकर डालेंगे वोट ! जानिए 65 वार्डों की ग्राउंड रिपोर्ट

सीकर.

Rajasthan Local Body Electin 2019 : मतदान की तिथि नजदीक आने के साथ ही चुनावी समर में शह और मात का खेल तेज हो गया है। गली-मोहल्ले झंडे बैनर से सज चुके हैं। देश भक्ति गानों के बीच लाउडस्पीकर पर लुभावने वादों का दौर चल रहा है। महिलाएं भी दिनभर अपने समर्थक प्रत्याशी के प्रचार में घर-घर जा रही हैं, लेकिन इस चुनाव में जनता के बीच मुद्दे गौण नजर आ रहे हैं। शहर के विकास के मुद्दों की बात जनता कर रही है ना प्रत्याशी। शहर के वार्डों में समूह में बैठे लोग विकास से ज्यादा किसे और क्यों टिकट मिला। इस पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं। याद दिलाने पर सडक़, नाली, सीवरेज के साथ वाई-फाई शहर, अच्छे पार्क, सुरक्षा के इंतजाम, सुगम यातायात जैसे मुद्दों की बात करते हैं। निकाय चुनाव ( sikar nagar parishad Election ) के मतदान से दो दिन पूर्व बुधवार को पत्रिका टीम ने शहर के 65 वार्डों का दौरा किया तो ऐसी ही तस्वीर निकल कर सामने आई।


पत्रिका लाइव: तस्वीर जो निकलकर सामने आई

यह भी पढ़ें

घर की बहू को जीता देखने के लिए सास, जेठानी और ननद भी लगा रहीं जोर…जानिए रोचक किस्से

सीकर निकाय चुनाव: मुद्दों को छोड़ मुखड़ों को देखकर डालेंगे वोट ! जानिए 65 वार्डों की ग्राउंड रिपोर्ट
सीकर निकाय चुनाव: मुद्दों को छोड़ मुखड़ों को देखकर डालेंगे वोट ! जानिए 65 वार्डों की ग्राउंड रिपोर्ट
यह भी पढ़ें

बड़े-बड़े पोस्टर, बैनर, बिल्ले …अब वो बात कहां? …16 वर्ष तक सभापति रहने वाले सोमनाथ त्रिहन ने बताया…‘ये उन दिनों की बात है


मतदाताओं से चर्चा में ये मुद्दे आए सामने

सीकर निकाय चुनाव: मुद्दों को छोड़ मुखड़ों को देखकर डालेंगे वोट ! जानिए 65 वार्डों की ग्राउंड रिपोर्ट

65 वार्डों के सर्वे में मुद्दों का गणित
-30 फीसदी ने कहा विकास के मुद्दों पर हो वोट
-25 फीसदी ने चेहरों को दी प्राथमिकता
-45 फीसदी ने सडक़, नाली जैसे मुद्दों को दी प्राथमिकता


जानिए आमजन की परेशानी का प्रतिशत
-38 प्रतिशत सडक़ व नाली न होने से परेशान
-23 प्रतिशत रोशनी व्यवस्था से
-39 प्रतिशत सीवरेज व गड्ढ़ों से परेशान

यह भी पढ़ें

सीकर निकाय चुनाव: निर्दलीय प्रत्याशियों ने मुकाबला बनाया रोचक, परंपरागत वोटों में लग रही है सेंध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो