scriptप्रदेश नहीं देश में सबसे ठंडा राजस्थान का ये शहर, सर्दी से बुरा हाल, जकड़ा जनजीवन VIDEO | sikar coldest in india with minus 4 degree temperature fatehpur today | Patrika News

प्रदेश नहीं देश में सबसे ठंडा राजस्थान का ये शहर, सर्दी से बुरा हाल, जकड़ा जनजीवन VIDEO

locationसीकरPublished: Dec 28, 2019 06:03:53 pm

Submitted by:

Naveen

Rajasthan Weather Update : देश में सर्दी ( Cold Wave in Rajasthan ) राजस्थान के लोगों को सबसे ज्यादा टॉर्चर कर रही हैं। थर्ड डिग्री सर्दी ने जर्रा जर्रा जमा दिया। प्रदेश में सबसे ठंडा फतेहपुर शेखावाटी ( Lowest Temperature in Fatehpur Shekhawati ) रहा। यहां तापमान शनिवार को एक डिग्री और लुढकक़र चार डिग्री ( Minus 4 Degree Temperature in Fatehpur Shekhawati ) ) पहुंच गया। वहीं देश के मैदानी इलाकों की बात करें तो शनिवार को सीकर सबसे ठंडा ( Sikar Coldest in India Today ) रहा।

प्रदेश नहीं देश में सबसे ठंडा राजस्थान का ये शहर, सर्दी से बुरा हाल, जकड़ा जनजीवन VIDEO

प्रदेश नहीं देश में सबसे ठंडा राजस्थान का ये शहर, सर्दी से बुरा हाल, जकड़ा जनजीवन VIDEO

सीकर।
Rajasthan weather Update : देश में सर्दी ( cold Wave in Rajasthan ) राजस्थान के लोगों को सबसे ज्यादा टॉर्चर कर रही हैं। थर्ड डिग्री सर्दी ने जर्रा जर्रा जमा दिया। प्रदेश में सबसे ठंडा फतेहपुर शेखावाटी ( Lowest Temperature in fatehpur shekhawati ) रहा। यहां दो दिन से माइनस तीन डिग्री रहा तापमान शनिवार को एक डिग्री और लुढकक़र चार डिग्री ( Minus 4 Degree Temperature in Fatehpur Shekhawati ) ) पहुंच गया। इससे जन जीवन थमा और जमा नजर आया। वहीं देश के मैदानी इलाकों की बात करें तो शनिवार को सीकर सबसे ठंडा ( Sikar coldest in India Today ) रहा। स्काईमेट ( Skymet Weather ) रिपोर्ट के मुताबिक माइनस एक डिग्री के साथ सीकर शहर देश के मैदानी भाग का सबसे ठंडा शहर रहा। हल्के कोहरे में लिपटी आई सुबह में धोरों पर भी बर्फ की चादर बिछ गई। फसलों का पानी लड़ी और बर्तनों का पानी बर्फ की मोटी परत में तब्दील हो गया। जाड़े ने जन जीवन को भी जकड़ सा लिया।

सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर: फतेहपुर @ -4, तीन दिन से माइनस में तापमान, अलर्ट- अभी और गिरेगा पारा

प्रदेश नहीं देश में सबसे ठंडा राजस्थान का ये शहर, सर्दी से बुरा हाल, जकड़ा जनजीवन VIDEO

लोग देर तक रजाई में दुबकने को मजबूर रहे, तो गर्म कपड़ों के साथ आग जलाकर सर्दी से बचने की कोशिशें भी बर्फानी मौसम में बेअसर सी रही। दोपहर की धूप ने जरूर आमजन को हल्की राहत दी। लेकिन शाम होने के साथ ही सर्दी फिर आफत की तरह लौट आई।

देश में सबसे ज्यादा ठंडे राजस्थान के ये दो जिले, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

प्रदेश नहीं देश में सबसे ठंडा राजस्थान का ये शहर, सर्दी से बुरा हाल, जकड़ा जनजीवन VIDEO

किसानों की बढ़ी चिंता
लगातार लुढक़ते पारे ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। किसानों को पाले से फसल बर्बाद होने का डर सता रहा है। किसानों का कहना है कि यदि दो तीन दिन ऐसा ही हाल रहा तो सारी फसले चौपट हो जाएगी।

प्रदेश नहीं देश में सबसे ठंडा राजस्थान का ये शहर, सर्दी से बुरा हाल, जकड़ा जनजीवन VIDEO

मौसम विभाग का अलर्ट ( Severe cold wave alert Issue in Rajasthan )
इधर, मौसम विभाग के मुताबिक सर्दी का कहर अभी और ज्यादा बढ़ सकता है। आगामी दो दिन भीषण सर्दी के हो सकते हैं।

प्रदेश नहीं देश में सबसे ठंडा राजस्थान का ये शहर, सर्दी से बुरा हाल, जकड़ा जनजीवन VIDEO

मौसम विभाग ने सीकर और चूरू में भीषण शीतलहर की चेतावनी जारी की है। जिसमें पारा ओर गिरने के साथ पाला गिरने की भी आशंका है।

ट्रेंडिंग वीडियो