scriptsikar collector avichal chaturvedi visited mangluna village | VIDEO: कोरोना से 25 मौत की खबर सुन मंगलूणा पहुंचे कलक्टर, ये बताई हकीकत | Patrika News

VIDEO: कोरोना से 25 मौत की खबर सुन मंगलूणा पहुंचे कलक्टर, ये बताई हकीकत

locationसीकरPublished: May 16, 2021 12:00:24 pm

Submitted by:

Sachin Mathur

राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ तहसील के मंगलूणा गांव में कोविड से लगातार हो रही मौतों की खबरों के बीच कलक्टर अविचल चतुर्वेदी रविवार को गांव पहुंचे।

VIDEO: कोरोना से 25 मौत की खबर सुन मंगलूणा पहुंचे कलक्टर, ये बताई हकीकत
VIDEO: कोरोना से 25 मौत की खबर सुन मंगलूणा पहुंचे कलक्टर, ये बताई हकीकत

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ तहसील के मंगलूणा गांव में कोविड से लगातार हो रही मौतों की खबरों के बीच कलक्टर अविचल चतुर्वेदी रविवार को गांव पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीणों से मामले में बात की। उन परिवारों में भी पूछताछ की जहां मौत होने की जानकारी मिली। इस दौरान कलक्टर चतुर्वेदी ने बताया कि गांव में कोविड से 25 मौतों की जानकारी मिली थी। लेकिन, पूछताछ में गांव 5-6 मौत ही कोविड लक्षणों से होना सामने आया है। बाकी मौतों की वजह उम्र या अन्य बीमारियां बताई गई है। उन्होंने कहा कि फिर भी एहतियात के तौर पर गांव में सर्वे व सैंपलिंग को बढ़ा दिया गया है। उपलब्धता के आधार पर वैक्सीनेशन भी करवाया जाएगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.