सीकर

इंतजार खत्म, रेल मंत्री आज करेंगे सीकर-जयपुर ट्रेन का शुभारंभ, जानिए समय सारणी

Sikar-Jaipur Train Inauguration by Railway Minister Piyush Goyal : शेखावाटी को राजधानी जयपुर से जोडऩे वाले रींगस- जयपुर रेलवे ट्रेक पर गेज परिवर्तन के बाद सोमवार को नई ट्रेन का शुभारम्भ होगा। वीडियो कॉन्फ्रें सिंग से रेल मंत्री पीयूष गोयल ट्रेन का शुभारम्भ करेंगे।

सीकरOct 21, 2019 / 11:19 am

Naveen

इंतजार खत्म, रेल मंत्री आज करेंगे सीकर-जयुपर ट्रेन का शुभारंभ

Sikar-Jaipur Train Inauguration by Railway Minister Piyush Goyal : शेखावाटी को राजधानी जयपुर से जोडऩे वाले रींगस- जयपुर रेलवे ट्रेक पर गेज परिवर्तन के बाद सोमवार को नई ट्रेन का शुभारम्भ होगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से रेल मंत्री पीयूष गोयल ( Railway Minister Piyush Goyal ) ट्रेन का शुभारम्भ करेंगे। उद्घाटन समारोह को लेकर रींगस ( Ringus Station ) स्टेशन पर मंच तैयार किया गया है जहां सीकर सांसद सुमेधानन्द सरस्वती, खण्डेला विधायक महादेव सिंह, रींगस पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल सहित रेलवे डीआरएम मंजूषा जैन, एडीआरएम सहित रेलवे के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे।


नई रेल सेवा शुरू होने से जहां एक ओर कस्बे सहित पूरे शेखावाटी के लोगों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है वहीं रींगस रेलवे स्टेशन की यात्री सुविधाएं अभी भी अधूरी है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। कस्बे के लोगों द्वारा यात्री सुविधाओं को बढाने की मांग को लेकर अधिकारियों को भी ज्ञापन दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें

खुशखबरी: दिवाली से पहले सीकर-जयपुर के बीच दौड़ेगी ट्रेनें, रेल मंत्री 21 को करेंगे उद्घाटन


वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे उद्घाटन
रेल मंत्री पीयूष गोयल आज शाम 5.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरि झंडी दिखा कर रींगस से ट्रेन रवाना करेंगे। ट्रेन 09652 रींगस से रवाना होकर शाम 7.30 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसके बाद मंगलवार से सप्ताह में छह दिन सुबह 10.30 बजे टे्रन जयपुर से रवाना होकर दो घंटे 55 मिनट में सीकर पहुंचेगी। वापसी पर दोपहर दो बजे सीकर से जयपुर के लिए रवाना होगी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.