scriptशिक्षा में सीकर सिरमौर, अगले साल शुरू होगा मेडिकल कॉलेज | sikar medical college start from next session | Patrika News

शिक्षा में सीकर सिरमौर, अगले साल शुरू होगा मेडिकल कॉलेज

locationसीकरPublished: Sep 25, 2018 11:01:09 am

Submitted by:

vishwanath saini

www.patrika.com/sikar-news/

cm raje with shekhawati bjp leaders in sikar

cm raje with shekhawati bjp leaders in sikar

सीकर. रामलीला मैदान में गौरव यात्रा के तहत आयोजित सभा में मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि शिक्षा के मामले में सीकर प्रदेश में सबसे आगे है। यहां पूरे राजस्थान के अलावा बाहर के विद्यार्थी पढ़ाई करने के लिए आते है। हमारा प्रयास है कि यहां ऐसा माहौल बनाए जाए पूरी दुनिया पढ़ाई के मामले में सीकर को जाने। उन्होंने कहा कि शेखावाटी ने सबसे ज्यादा शहीद देश को दिए है। उन्होंने कहा कि मैं शिक्षानगरी और शहीदों की इस धरती को नमन करती हूं। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण के दौरान तीन बार शिक्षानगरी की तारीफ की है।

 

सीएम राजे ने राजस्थान चुनाव 2018 से पहले 68 हजार को दिया यह बड़ा तोहफा

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में एक लाख किसानों को जल्द कृषि कनेक्शन जारी होंगे। सीएम राजे ने कहा कि शेखावाटी की ढाणियों में कनेक्शन देने का काम भी भाजपा ने किया है। सभा को प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी, सांसद सुमेधानंद सरस्वती, यूआईटी चेयरमैन हरिराम रणवां, सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर, जिलाध्यक्ष मनोज सिंघानियां, चिकित्सा राज्य मंत्री बंश्ीधर बाजिया, जिला प्रमुख अपर्णा रोलण, जिला परिषद सदस्य ताराचंद धायल, विधायक रतन जलधारी, प्रवक्ता प्रकाश दाधिच डॉॅ. बलवंत सिंह चिराना सहित अन्य ने संबोधित किया।

सभा का संचालन जिला महामंत्री इन्द्रा चौधरी ने किया। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष पवन मोदी, महेश शर्मा, रड़मल सिंह, नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी, रिछपाल सिंह कविया, सीताराम खींचड़, मनोहर चतेरा सहित मौजूद रहे। सभा के बाद आंगनबाड़ी कर्मचारी नेता चन्द्रावती दुल्लड़ की अगुवाई में ज्ञापन दिया।

तीनों कॉलेज दिए, भवन जल्द होंगे तैयार

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले सीकर में एक ही कॉलेज था, जिसमें 15 हजार से अधिक विद्यार्थी पढ़ाई करते थे। जनता की मांग पर हमने तीनों कॉलेजों को अलग कर दिया है। पुराने भवन में अब गल्र्स कॉलेज संचालित है। उन्होंने कहा कि सभी महाविद्यालयों में पीजी भी शुरू कर दी, इससे यहां के विद्यार्थियों को और कही नहीं जाना पड़ेगा। सीएम ने कहा कि अगले सत्र तक सभी महाविद्यालयों के भवन बनकर तैयार हो जाएगे।

रलावता में बनेगी डिफेन्स एकेडमी

सीएम ने कहा कि सीकर की धरती शूरवीरों की धरती है। यहां के लोगों में सेना में जाने के प्रति काफी क्रेज है। इसलिए अब रलावता में डिफेन्स एकेडमी बनाने का काम शुरू कर दिया है। इसके लिए सरकार ने 21 करोड़ का बजट स्वीकृत कर जमीन आवंटन कर दिया है। इसमें सेना के सेवानिवृत्त अधिकारियों से युवाओं को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।

मिलेगा यमुना का पानी
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा से मिलने वाले यमुना के पानी का फायदा सीकर को भी मिलेगा। यदि विकास की रफ्तार इसी तरह रही तो सीकर शहर सहित 73 गांव-ढाणियों को फायदा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस वर्षो तक पानी के नाम पर वोट लेती रही, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हुआ। भाजपा ने शेखावाटी के प्रोजेक्टों को आगे बढ़ाया है।

दावेदारों ने दिखाई ताकत
गौरव यात्रा के दौरान सभा व स्वागत के कार्यक्रमों के जरिए दावेदारों ने ताकत दिखाई। सीकर में युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. कमल सिखवाल अपने समर्थकों के साथ वाहनों के काफिले के साथ रामलीला मैदान में पहुंचे।


जलधारी से दिलवाया जनता को हिसाब
मुख्यमंत्री ने सीकर विधायक रतन जलधारी से जनता को हिसाब दिलवाया। सीएम ने कहा कि सीकर पहले इतना आगे नहीं था। विधायक ने जब भी सीकर के लिए कुछ मांगा हमने दिल खोलकर दिया है। विकास के साथ अब शिक्षा में सीकर अगले पायदान पर है। वक्ताओं ने विधायक के साढ़े चार वर्ष में किए कार्यो को सराहा। इससे पहले विधायक ने राजे का स्वागत किया।

हमने पांच साल में दिए 7 मेडिकल कॉलेज
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने 50 साल में भी प्रदेश को सात मेडिकल कॉलेज नहीं दिए। हमने पांच साल में प्रदेश को सात मेडिकल कॉलेज दिए है। यदि कांग्रेस यह काम पहले कर देती तो प्रदेश में चिकित्सकों की कमी नहीं रहती। उन्होंने कहा कि सीकर में भी मेडिकल कॉलेज स्वीकृत दी थी, जो अगले वर्ष तक शुरू हो जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो