scriptमोदी सरकार में यह है राजस्थान के सांसदों का रिपोर्ट कार्ड, सीकर सांसद अव्वल | sikar mp sumedhanand saraswati is in top to ask question in parliament | Patrika News

मोदी सरकार में यह है राजस्थान के सांसदों का रिपोर्ट कार्ड, सीकर सांसद अव्वल

locationसीकरPublished: May 31, 2020 01:56:56 pm

Submitted by:

Sachin

17 वीं लोकसभा का एक वर्ष शनिवार को पूरा हुआ। नरेन्द्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर पत्रिका टीम ने प्रदेश के सांसदों का रिपोर्ट कार्ड खंगाला तो सवाल पूछने के मामले में कई सांसद काफी पीछे नजर आए।

मोदी सरकार में यह है राजस्थान के सांसदों का रिपोर्ट कार्ड, सीकर सांसद अव्वल

मोदी सरकार में यह है राजस्थान के सांसदों का रिपोर्ट कार्ड, सीकर सांसद अव्वल

योगेश पारीक
सीकर/फतेहपुर. 17 वीं लोकसभा का एक वर्ष शनिवार को पूरा हुआ। नरेन्द्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर पत्रिका टीम ने प्रदेश के सांसदों का रिपोर्ट कार्ड खंगाला तो सवाल पूछने के मामले में कई सांसद काफी पीछे नजर आए। सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती सवाल पूछने के मामले में प्रदेश के 25 सांसदों में सबसे अव्वल रहे। सुमेधानंद सरस्वती ने 115 प्रश्न अभी तक पूछे हैं। प्रदेश के 25 में से 21 सांसदों ने बीते एक वर्ष में 1350 सवाल पूछे। झुंझुनूं सांसद नरेन्द्र कुमार सवाल पूछने में सबसे पीछे रहे व भीलवाड़ा सांसद सवाल कम पूछने के मामले में प्रदेश में दूसरे नंबर पर हैं। सांसद नरेन्द्र कुमार ने एक वर्ष में महज दो सवाल ही पूछे। वहीं सांसद सुभाष बहेडिया ने छह सवाल पूछे हैं। पिछले एक साल में 25 सांसदों ने लोकसभा में हुई वाद विवाद में 714 बार हिस्सा लिया। इनमें प्रदेश से केन्द्र सरकार में शामिल मंत्री व लोकसभा अध्यक्ष भी हैं। सात सांसदों ने तो एक साल में 50 से कम सवाल पूछे हैं।

चर्चा के मामले में बिरला सबसे आगे

वाद विवाद में हिस्सा लेने के मामले में कोटा सांसद ओम बिरला सबसे आगे रहे। इसके बाद जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह सबसे पीछे रहे। राठौड़ ने महज 3 बार ही वाद विवाद में हिस्सा लिया।

सीकर सांसद ने 115 तो चूरू सांसद ने 89 प्रश्न पूछे


शेखावाटी क्षेत्र से चुने गए तीन सांसदों में सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती जनता से जुड़े मुद्दे सदन में उठाने हो या फिर वाद विवाद में हिस्सा लेने जैसे दोनों कार्य में आगे रहे हैं। झुंझुनूं सांसद नरेन्द्र कुमार का प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा। सीकर सांसद ने 115 प्रश्न पूछे व 30 बार वाद विवाद में हिस्सा लिया। वहीं चूरू सांसद राहुल कस्वां ने 89 प्रश्न पूछे। कस्वां ने भी 30 बार वाद विवाद में हिस्सा लिया। झुंझुनूं सांसद नरेन्द्र कुमार ने सिर्फ दो ही प्रश्न पूछे व 14 बार वाद विवाद में हिस्सा लिया।

कई माननीयों ने जनता से जुड़े मुद्दों पर नहीं दिखाई रूचि

देश की सबसे बड़ी पंचायत में प्रदेश के 25 नुमाइंदों में से कई माननीयों ने जनता से जुड़े मुद्दों पर कोई खास रूचि नहीं दिखाई। सात सांसदों ने तो 50 से भी कम सवाल पूछे। वहीं छह सांसदों ने 10 बार से कम वाद विवाद में हिस्सा लिया।
चार सांसद नहीं पूछ सकते प्रश्न

प्रदेश से चुने गए 25 सांसदों में से चार सांसद प्रश्न नहीं पूछ सकते। सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुन मेघवाल व कैलाश चौधरी सरकार में मंत्री होने के नाते व सांसद ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष पद पर होने से प्रश्न नहीं पूछ सकते हैं।

यह है प्रदेश के सांसदों का रिपोर्ट कार्ड


लोकसभा सदस्य — वाद-विवाद — प्रश्न

कनकमल कटारा, बांसवाड़ा 11 — 103
नरेन्द्र कुमार, झुंझुनूं 14 — 2

दीया कुमारी, राजसमंद 6 — 53
राहुल कस्वां, चूरू 30 — 89
रंजीता कोली, भरतपुर 11 — 57
कैलाश चौधरी, बाड़मेर 7 — 0 (मंत्री होने के कारण सवाल नहीं पूछ सकते)

पी.पी. चौधरी, पाली 37 — 110
भगीरथ चौधरी, अजमेर 25 — 31

निहाल चंद, श्रीगंगानगर 27 — 89
चन्द्र प्रकाश जोशी, चित्तौडगढ़ 43 — 110
सुखबीर सिंह जौनपुरिया, टोंक सवाईमाधोपुर 9 — 53
बालकनाथ, अलवर 4 — 30

देवजी पटेल, जालौर 48 — 100
हनुमान बेनीवाल, नागौर 59 — 65

सुभाषचंद्र बेहडिय़ा, भीलवाड़ा 19 — 6
ओम बिरला, कोटा 128 — 0 (लोकसभा अध्यक्ष होने के कारण सवाल नहीं पूछ सकते)
रामचरण बोहरा, जयपुर 19 — 92
अर्जुन राम मेघवाल, बीकानेर 86 — 0 (मंत्री होने के कारण सवाल नहीं पूछ सकते)
अर्जुनलाल मीना, उदयपुर 12 — 42

जसकौर मीना, दौसा 18 — 58
डॉ मनोज राजोरिया, करौली-धौलपुर 30 — 72
कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़,जयपुर ग्रामीण 3 — 29
गजेन्द्र सिंह शेखावत, जोधपुर 6 — 0 (मंत्री होने के कारण सवाल नहीं पूछ सकते)

सुमेधानंद सरस्वती, सीकर 30 — 115
दुष्यंत सिंह, झालावाड़-बारां 32 — 44
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो