पुलिस के अनुसार शहर के निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके बडे़ भाई की बेटी 14 जून को बिना बताए घर से निकल गई थी। उन्होंने बच्ची की गुमशुदगी उसी दिन कोतवाली थाने में दर्ज करा दी थी।
पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि इसके बाद जब उसकी पत्नी ने 18 जून को निर्जला एकादशी का व्रत रखा और गहने पहनने के लिए अलमारी खोली तो उसमें रखा सोने का मंगलसूत्र, एक सोने की चेन और एक सोने की अंगूठी सहित 1.10 लाख रुपए गायब मिले। पीड़ित का कहना है कि गहने और नकदी उसके बडे़ भाई की बेटी निकाल कर ले गई है। पुलिस लड़की के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाल रही है।