scriptनिकाय चुनाव Live : मतगणना शुरू होते ही भाजपा के लिए आई बड़ी खुशखबरी, खोला खाता | sikar nikay chunav counting of votes live update | Patrika News

निकाय चुनाव Live : मतगणना शुरू होते ही भाजपा के लिए आई बड़ी खुशखबरी, खोला खाता

locationसीकरPublished: Nov 19, 2019 08:48:27 am

Submitted by:

Naveen

Sikar Nikay Chunav Result Live : सीकर नगर परिषद ( Sikar Nagar Parishad ) ,खाटूश्यामजी और नीमकाथाना नगर पालिका चुनाव ( Khatushyamji Neemkathana Nagar Palika Election Result Live ) की मतगणना ( Counting of Votes ) सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है।

निकाय चुनाव Live : मतगणना शुरू होते ही भाजपा के लिए आई बड़ी खुशखबरी, खोला खाता

निकाय चुनाव Live : मतगणना शुरू होते ही भाजपा के लिए आई बड़ी खुशखबरी, खोला खाता

सीकर.
Sikar Nikay Chunav Result Live : सीकर नगर परिषद ( sikar nagar parishad ) ,खाटूश्यामजी और नीमकाथाना नगर पालिका चुनाव ( Khatushyamji Neemkathana Nagar Palika Election Result Live ) की मतगणना ( Counting of Votes ) सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। सीकर पालिका चुनाव की मतगणना एसके गल्र्स कॉलेज, नीमकाथाना पालिका चुनाव की मतगणना राजकीय कमला मोदी गल्र्स कॉलेज व खाटू की राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक स्कूल में जारी है।

सीकर नगर परिषद चुनाव Results Live Updates
वार्ड 1- भाजपा प्रत्याशी दयाशंकर 380 मतों से जीते


नीमकाथाना नगर पालिका चुनाव Results Live Updates

वार्ड 1-कांग्रेस के कृष्ण गोयल
वार्ड 2-भाजपा के महेंद्र गोयल
वार्ड 3 भाजपा की रेखा गोयल
वार्ड 4-कांग्रेस की सरिता दीवान
वार्ड 5-कांग्रेस के गिरधारी मीणा
वार्ड 6-कांग्रेस की विमला
वार्ड 7-कांग्रेस के महेश मेगोतिया
वार्ड नं 8 बीजेपी संजय संघी
वार्ड न 9 कॉन्ग्रेस चंद्रशेखर
वार्ड 10 बीजेपी चंपा देवी
वार्ड 11 सोमवती कांग्रेस
वार्ड 12 बजेपी सन्तोष देवी
वार्ड 13 बीजेपी बिना दे
खाटूश्यामजी नगर पालिका चुनाव Results Live Updates

एक बार में 20 वार्डों की मतगणना के हिसाब से चार चरणों में मतगणना पूरी होगी। एसके गल्र्स कॉलेज में कक्ष 104 और 102 में मतगणना जारी है। पहले चरण में 104 कक्ष में 1 से 10 और 102 कक्ष में 11 से 20 वार्ड की मतगणना व दूसरे चरण में 21 से 40, तीसरे में 41 से 60 और चौथे में बाकी चार वार्डों की मतगणना की जाएगी। वहीं मतगणना स्थल पर सुरक्षा के माकुल इंतजाम किए गए है। कल्याण सर्किल से बजरंग कांटा तक मार्ग को बंद किया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है।

बंद हैं कॉलेज का रास्ता
उप निर्वाचन अधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि मतगणना के दौरान एसके गल्र्स कॉलेज के सामने विधानसभा व लोकसभा चुनाव जैसी ही व्यवस्था की गई है। मतगणना के दौरान कॉलेज के सामने वाला रास्ता बंद किया गया है। जो परिणाम जारी होने के बाद ही खोला जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो