scriptSikar Nws: only earning member of the family dies in an accident | दर्द भरी दास्तां: बेरहम काल ने छीना बूढ़े पिता और 3 मासूमों का सहारा | Patrika News

दर्द भरी दास्तां: बेरहम काल ने छीना बूढ़े पिता और 3 मासूमों का सहारा

locationसीकरPublished: Nov 02, 2023 10:54:51 am

Submitted by:

santosh Trivedi

राजस्थान के सीकर जिले में काल क्रूर हाथों ने एक परिवार को कंगाली की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य की हादसे में मौत के बाद तीन बच्चों व उनकी मां के साथ बुजुर्ग पिता के लिए दो समय के भोजन की जुगत भी मुसीबत बन गई है।

sikat_latest_news.jpg

सीकर/नीमकाथाना/मावंडा। राजस्थान के सीकर जिले में काल क्रूर हाथों ने एक परिवार को कंगाली की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य की हादसे में मौत के बाद तीन बच्चों व उनकी मां के साथ बुजुर्ग पिता के लिए दो समय के भोजन की जुगत भी मुसीबत बन गई है। कंगाली में कर्ज का बोझ भी दुख का घाव चीरकर दर्द और बढ़ा रहा है। चिंता में 75 वर्षीय बुजुर्ग पिता की छाती जली जा रही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.