सीकरPublished: Nov 02, 2023 10:54:51 am
santosh Trivedi
राजस्थान के सीकर जिले में काल क्रूर हाथों ने एक परिवार को कंगाली की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य की हादसे में मौत के बाद तीन बच्चों व उनकी मां के साथ बुजुर्ग पिता के लिए दो समय के भोजन की जुगत भी मुसीबत बन गई है।
सीकर/नीमकाथाना/मावंडा। राजस्थान के सीकर जिले में काल क्रूर हाथों ने एक परिवार को कंगाली की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य की हादसे में मौत के बाद तीन बच्चों व उनकी मां के साथ बुजुर्ग पिता के लिए दो समय के भोजन की जुगत भी मुसीबत बन गई है। कंगाली में कर्ज का बोझ भी दुख का घाव चीरकर दर्द और बढ़ा रहा है। चिंता में 75 वर्षीय बुजुर्ग पिता की छाती जली जा रही है।