सीकर

नाकाबंदी नहीं होती तो पकड़ में नहीं आता तस्करों का 70 लाख का यह जानलेवा जखीरा

सीकर की रामगढ़ पुलिस ने रविवार को नाकाबंदी के दौरान एक बड़ी कार्रवाई की है।

सीकरMar 02, 2020 / 12:07 pm

Sachin

नाकाबंदी नहीं होती तो पकड़ में नहीं आता तस्करों का 70 लाख का यह जानलेवा जखीरा

सीकर. सीकर की रामगढ़ पुलिस (Rajasthan police) ने रविवार को नाकाबंदी के दौरान एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ट्रक में अवैध रूप से तस्करी कर ले जाए जा रहे 14 क्विंटल डोडा पोस्त (Doda poppy smuggling) के साथ तीन जनों को गिरफ्तार किया है। बरामद डोडा पोस्ट की कीमत 70 लाख रुपए बताई जा रही है। थाना अधिकारी उमाशंकर ने बताया कि रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर बाईपास के पास सीकर पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंह सिंगला के निर्देशन में नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ली जा रही थी । इसी दौरान एक ट्रक फतेहपुर की तरफ से आया। ट्रक में सोया की तुड़ी के कट्टे भरे हुए थे। पुलिस को ट्रक संदिग्ध लगा। इस पर पुलिस ने ट्रक को खाली कराया तो ट्रक में 70 कट्टों में डोडा पोस्ट भरा हुआ था। इसके बाद पुलिस ने पंजाब के भठिंडा जिला के रामपुरा कुल मोड निवासी जगजीत सिंह पुत्र हाकम सिंह उम्र 40 वर्ष जाति दर्जी , सिंह पुत्र बुध सिंह उम्र 26 वर्ष जाति मालवी सिख, पंजाब के तरणताल के किरतोहाल निवासी बिट्टू सिंह पुत्र सतपाल सिंह जाति मंजरी सिख 22 वर्ष को गिरफ्तार किया।

सोया तुड़ी की आड़ में कर रहे थे तस्करी
आरोपी डोडा पोस्त को बड़े शातिर तरीके से छुपाकर ले जा रहे थे। उन्होंने पहले डोडा पोस्त के 70 कट्टे रखे। उसके ऊपर सोया तुड़ी की के 400 कट्टे रख उन्हें छुपा दिया था। इसके बाद वह उन्हें तस्करी के लिए ले जा रहे थे। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि वह भारी मात्रा में मिला यह डोडा पोस्त झालावाड़ से पंजाब ले जा रहे थे।

मदनी में तीन छप्परों में लगी आग, पशु चारा जलकर राख हुआ

पलसाना. इलाके के मदनी गांव में रविवार को अज्ञात कारणों से लगी आग से एक किसान के खेत में बने तीन कच्चे छप्पर और पशु चारा जलकर राख हो गए। जानकारी के अनुसार गांव के घीसाराम बुड़ानियां के घर के पास बने पशुओं के लिए चारा डालने के लिए बनाए गए तीन छप्परों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे तीनों छप्पर व उनमें रखा चारा राख हो गया। दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक सबकुछ जल गया।

Home / Sikar / नाकाबंदी नहीं होती तो पकड़ में नहीं आता तस्करों का 70 लाख का यह जानलेवा जखीरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.