सीकरPublished: Aug 03, 2023 12:19:00 pm
Sachin Mathur
सचिन माथुर
rajasthan mjsy scheme. सीकर. सरकारी स्कूलों को बढ़ावा देने के लिए जिले के भामाशाह अनूठी नजीर पेश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जनसहभागिता योजना में जिले के भामाशाह प्रदेश में सबसे ज्यादा सहभागिता निभा रहे हैं।
सीकर. सरकारी स्कूलों को बढ़ावा देने के लिए जिले के भामाशाह अनूठी नजीर पेश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जनसहभागिता योजना में जिले के भामाशाह प्रदेश में सबसे ज्यादा सहभागिता निभा रहे हैं। अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले सात साल में जिले के भामाशाहों ने सबसे ज्यादा 27.75 करोड़ की राशि सरकारी स्कूलों में दी है। जिसके चलते सरकार को भी योजना का सबसे ज्यादा 24 प्रतिशत हिस्सा सीकर जिले को देना पड़ा है।