scriptSikar's Bhamashah tops in awakening education | शिक्षा की अलख जगाने में सीकर के भामाशाह अव्वल, सात साल में स्कूलों को दिए 27.75 करोड़ रुपए | Patrika News

शिक्षा की अलख जगाने में सीकर के भामाशाह अव्वल, सात साल में स्कूलों को दिए 27.75 करोड़ रुपए

locationसीकरPublished: Aug 03, 2023 12:19:00 pm

Submitted by:

Sachin Mathur

सचिन माथुर
rajasthan mjsy scheme. सीकर. सरकारी स्कूलों को बढ़ावा देने के लिए जिले के भामाशाह अनूठी नजीर पेश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जनसहभागिता योजना में जिले के भामाशाह प्रदेश में सबसे ज्यादा सहभागिता निभा रहे हैं।

bhamashah_yojna.jpg

सीकर. सरकारी स्कूलों को बढ़ावा देने के लिए जिले के भामाशाह अनूठी नजीर पेश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जनसहभागिता योजना में जिले के भामाशाह प्रदेश में सबसे ज्यादा सहभागिता निभा रहे हैं। अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले सात साल में जिले के भामाशाहों ने सबसे ज्यादा 27.75 करोड़ की राशि सरकारी स्कूलों में दी है। जिसके चलते सरकार को भी योजना का सबसे ज्यादा 24 प्रतिशत हिस्सा सीकर जिले को देना पड़ा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.