script#नोटबंदी पर सीकर की महिलाओं ने पीएम मोदी से कही पूरे देश की महिलाओं की मन की बात | sikar women's says 'Mann Ki Baat' to PM modi on NoteBandi | Patrika News

#नोटबंदी पर सीकर की महिलाओं ने पीएम मोदी से कही पूरे देश की महिलाओं की मन की बात

locationसीकरPublished: Dec 13, 2016 02:50:00 pm

Submitted by:

vishwanath saini

नोटबंदी का महिलाओं पर भी खासा असर पड़ा है। सीकर की इन महिलाओं ने पीएम मोदी से कही अपने मन की बात तो लगा कि जैसे पूरे देश की महिलाओं की स्थिति नोटबंदी के चलते ऐसी हो गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आठ नवंबर को 500 और 1000 के नोटों को चलन से बाहर कर दिए जाने की घोषणा के बाद एक सामान्य परिवार के ‘बचत’ पर सेंध लग गई। बचत की पूरी परिभाषा ही बदल गई। मेहनत की कमाई से बचाया हुआ धन (किसी भी रूप में) परिवार के सदस्यों या फिर मुखिया के पास रहता है। या यूं कहे कि बच्चों के पास गुल्लक और गृहिणियों के पास वो धन होता है जो विपरित परिस्थियों में ही बाहर आता है। बचत की पोटली में बड़े नोट रखना आसान था।
READ MORE :सीकर के महरोली के बीपीएल परिवार की यशोधरा एक सैकंड में यूं बन गई लखपति

इसलिए महिलाओं और बच्चों अपने गुल्लक या बचत की तिजोरी में 500 और 1000 के नोट भी रख लिए। नोटबंदी के बाद ये बड़े नोट इनकी बचत और गुल्लक से निकलकर बैंक पहुंच गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो