मोबाइल से साध रहे संपर्क
अंकुश टंकी पर मोबाइल लेकर चढ़ा है। ऐसे में प्रशासनिक अधिकारी उसी मोबाइल पर संपर्क कर उसे नीचे उतारने की कवायद में जुटे हैं। उधर, अंकुश के परिजन भी चौमूं पुलिस थाने के लिए रवाना हुए हैं। जहां वह हत्या का मुकदमा दर्ज करवाएंगे।
साढ़े तीन घंटे से धूप में तप रहा युवक, मौके पर जुटी भीड़
अंकुर अपनी मांग को लेकर सुबह करीब 9 बजे टंकी पर चढ़ा था। जो तब से मांग पूरी होने पर ही नीचे उतरने की जिद किए बैठा है। तपती धूप में साढ़े तीन घंटे से बैठे अंकुर को समझाने के लिए मौके पर ग्रामीणों की भीड़ भी जुट गई है। लेकिन, वह अब तक नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ है।
पांच मंजिल से गिरने पर हुई थी मौत
जयपुर के चौमूं कस्बे में हाड़ौता के पास संचालित एक निजी आयुर्वेद कॉलेज के हॉस्टल की पांचवीं मंजिल से नीचे गिरने पर मंगलवार देर शाम रैवासा निवासी छात्रा लक्ष्मी रावत की मौत हो गई थी। 22 वर्षीय लक्ष्मी रावत कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। जिसके छत से नीचे गिरने के कारणों का पता नहीं चल पाया। पुलिस को छत पर छात्रा की केवल चप्पल मिली थी। लक्ष्मी की मौत को हत्या बताकर ही युवक मामले की निष्पक्ष जांच व न्याय की मांग कर रहा है।