scriptपढऩे के लिए किराये पर लिये मकान से संदिग्ध अवस्था में मिले छह महिला- पुरुष | Six women - men found in suspicious condition from rented house for st | Patrika News
सीकर

पढऩे के लिए किराये पर लिये मकान से संदिग्ध अवस्था में मिले छह महिला- पुरुष

(Six women and men found in suspicious condition from rented house in sikar)सीकर. राजस्थान के सीकर शहर में एक मकान से संदिग्ध अवस्था में तीन पुरुष व महिला पकड़े जाने का मामला सामने आया है।

सीकरSep 18, 2020 / 06:12 pm

Sachin

पढऩे के लिए किराये पर लिये मकान से संदिग्ध अवस्था में मिले छह महिला- पुरुष

पढऩे के लिए किराये पर लिये मकान से संदिग्ध अवस्था में मिले छह महिला- पुरुष

(Six women and men found in suspicious condition from rented house in sikar)
सीकर. राजस्थान के सीकर शहर में एक मकान से संदिग्ध अवस्था में तीन पुरुष व महिला पकड़े जाने का मामला सामने आया है। सिटी डिस्पेन्सरी नंबर दो के पास ये एक किराये के मकान में मिले। जिनकी नजदीकी लोगों ने शिकायत की थी। कोतवाली पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। एसआई विजेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में मकान मालिक इस्लाम उर्फ मुन्ना पुत्र युसुफ कच्छावा, गोगामेड़ी के पास निवासी प्रेमप्रकाश सैनी पुत्र द्वारका प्रसाद सैनी, दीनवा लक्ष्मणगढ़ निवासी कैलाशचंद सैनी उर्फ राजा सैनी पुत्र आशाराम सैनी, रेशमा उर्फ लक्ष्मी पुत्री जगदीश बर्मण निवासी बीरसपुरा पन्ना मध्यप्रदेश हाल कालकाजी दिल्ली, माहदुन खान उर्फ गुडिय़ा पत्नी युसुफ खान निवासी परगना पश्चिम बंगाल, संगीता पत्नी आनंद निवासी गोविंदपुरी दिल्ली को गिरफ्तार किया है।


पड़ौसी ने की शिकायत
पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई महिलाएं पिछले कुछ दिनों से मकान में आकर रूकी हुई थी। पड़ोस के लोगों ने उनकी गतिविधियों को संदिग्ध मानते हुए उनकी शिकायत की थी। इस पर पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर उनसे पूछताछ की। इस पर वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। पुलिस की टीम पहुंची तो पुलिसकर्मियों से ही उलझने लग गए। इस पर पुलिस उन्हें पकड़कर कोतवाली थाने ले आई। जहां उन्हें 151 में गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच में इनके पास से कोई सामान भी बरामद नहीं हुआ है।

पढ़ाई के लिए लिया था कमरा
जांच में पता लगा है कि जिस मकान में छहों संदिग्ध पकड़े गए हैं उसे दो युवकों ने पढ़ाई के नाम पर किराये पर लिया था। पड़ोस के लोगों ने बताया कि मकान में लड़के व लड़कियां का आना-जाना लगा रहता है। लोगों ने बताया कि पुलिस के पहुंचने से पहले एक युवक व महिला फरार हो गई थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो