सीकर

तो अब चमक उठेगा रींगस

कस्बे की कचरा संग्रहण व्यवस्था को सुधारने के लिए नगरपालिका प्रशासन द्वारा जल्द ही घर घर कचरा संग्रहण शुरू करवाया जाएगा।

सीकरNov 18, 2019 / 07:24 pm

Bhagwan

रींगस. कस्बे की कचरा संग्रहण व्यवस्था को सुधारने के लिए नगरपालिका प्रशासन द्वारा जल्द ही घर घर कचरा संग्रहण शुरू करवाया जाएगा। कचरा संग्रहण के लिए नगरपालिका द्वारा एक निजी फर्म को टेंडर जारी दिया गया है जो कि घरों से ऑटो टिप्पर से कचरा संग्रहण करेगा। जीपीएस सिस्टम के माध्यम से पालिका इस व्यवस्था पर नजर रखेगा। नगरपालिका ने रींगस को चार जोन में बांटा है। नगरपालिका के पांच ऑटो टिप्पर घर-घर से कचरा संग्रहण करेंगे। नगर पालिका द्वारा फिलहाल एक जोन के माध्यम से इस योजना का डेमो किया जा रहा है। अधिशाषी अधिकारी ममता चौधरी ने बताया कि कचरे की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए प्रत्येक घर के बाहर स्मार्ट कार्ड लगाया जाएगा जिसको लगाने का खर्चा नगरपालिका वहन करेगी। ऑटो टिप्पर पर मौजूद सफाई कर्मी घर से कचरा संग्रहण करते समय इस कार्य को स्केन करेगा जिससे पालिका को पता रहेगा की उस घर से कचरा उठा या नहीं। यदि सफाई कर्मी कचरा लेने के लिए नहीं रूकता है तो पालिका द्वारा उस पर पेनलटी लगायी जाएगी।

एक दिवसीय विशेष शिविर आयोजित


रामगढ़ शेखावाटी. राजकीय जी.डी.रूइया उच्च माध्यमिक विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का एक दिवसीय विशेष शिविर लगा। शिविर का शुभारंभ प्रधानाचार्य प्रेम प्रकाश बाजिया ने किया। कार्यक्रम अधिकारी रेखा रामावत ने सभी स्वयं सेवकों को भर को श्रेष्ठ बनाने के लिये सदैव तत्पर रहने की बात कही। शिविर में स्वयं सेवकों ने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। शिविर में अनेकता में एकता विषयक खेल का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर नरपतसिंह, रामेश्वरलाल आदि मौजूद थे।

Hindi News / Sikar / तो अब चमक उठेगा रींगस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.