scriptइसलिए पुलिस पर कुपित हुआ कोर्ट | So the court angery on the police | Patrika News
सीकर

इसलिए पुलिस पर कुपित हुआ कोर्ट

वारंट तामील नहीं कराने पर एसपी और खाटू एसएचओ को नोटिस

सीकरMay 24, 2019 / 06:48 pm

Vinod Chauhan

sikar local news

इसलिए पुलिस पर कुपित हुआ कोर्ट

सीकर.

पारिवारिक न्यायालय के न्यायाधीश तिरूपति कुमार गुप्ता ने भरण पोषण के मामले में वारंट की तामील नहीं होने पर पुलिस अधीक्षक और खाटूश्यामजी थानाधिकारी को नोटिस जारी किया है। परिवादी के अधिवक्ता पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि सीकर निवासी सावित्री ने अपने पति खाटूश्यामजी थाना इलाके के रेटा गांव निवासी पूर्णमल के खिलाफ भरण पोषण अधिनियम के तहत गुजारा भत्ता का आवेदन न्यायालय में किया था। इस पर न्यायालय ने वर्ष 2016 में ही ओदश जारी कर दिए थे। लेकिन मामले का वारंट अभी तक थाने में लंबित है। पुलिस ने वारंट को तामील ही नहीं करवाया। इस पर पीडि़ता ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से माध्यम से न्यायालय को बताया कि पुलिस जानबूझकर वारंट का तामील नहीं करवा रही है। मामले में पेश तथ्यों के आधार पर न्यायालय ने कहा कि एसपी सीकर और खाटूश्यामजी थानाधिकारी ने जानबूझकर वारंट को तामील नहीं करवाया। ऐसे में न्यायालय ने एसपी और खाटूश्यामजी थानाधिकारी को नोटिस जारी किया। साथ ही एसपी के सुपरविजन में वारंट को तामील करवाने के आदेश दिए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो