अगले महीने ही छुट्टी पर घर आने वाला था फौजी, लेकिन आज रात तिरंगे में लिपटकर आएगा शरीर
सीकरPublished: Oct 08, 2023 03:09:58 pm
सीकर जिले के पलसाना के पास डूकिया पंचायत के माजीपुरा गांव निवासी हवलदार सज्जनसिंह खीचड़ सिक्किम त्रासदी के दौरान ड्यूटी करते हुए शहीद हो गए
पलसाना। सीकर जिले के पलसाना के पास डूकिया पंचायत के माजीपुरा गांव निवासी हवलदार सज्जनसिंह खीचड़ सिक्किम त्रासदी के दौरान ड्यूटी करते हुए शहीद हो गए हैं। जानकारी के अनुसार आर्मी हवलदार सज्जनसिंह खीचड़ सिक्किम में तैनात था और चार अक्टूबर को अत्यधिक पानी के बहाव के दौरान कैम्प के पास अपनी टीम के साथ ड्यूटी कर रहा सज्जनसिंह बह गया था।