scriptSoldier Sajjan Singh of Sikar district dies in Sikkim | अगले महीने ही छुट्टी पर घर आने वाला था फौजी, लेकिन आज रात तिरंगे में लिपटकर आएगा शरीर | Patrika News

अगले महीने ही छुट्टी पर घर आने वाला था फौजी, लेकिन आज रात तिरंगे में लिपटकर आएगा शरीर

locationसीकरPublished: Oct 08, 2023 03:09:58 pm

Submitted by:

Rakesh Mishra

सीकर जिले के पलसाना के पास डूकिया पंचायत के माजीपुरा गांव निवासी हवलदार सज्जनसिंह खीचड़ सिक्किम त्रासदी के दौरान ड्यूटी करते हुए शहीद हो गए

soldier_dies_in_sikkim.jpg
पलसाना। सीकर जिले के पलसाना के पास डूकिया पंचायत के माजीपुरा गांव निवासी हवलदार सज्जनसिंह खीचड़ सिक्किम त्रासदी के दौरान ड्यूटी करते हुए शहीद हो गए हैं। जानकारी के अनुसार आर्मी हवलदार सज्जनसिंह खीचड़ सिक्किम में तैनात था और चार अक्टूबर को अत्यधिक पानी के बहाव के दौरान कैम्प के पास अपनी टीम के साथ ड्यूटी कर रहा सज्जनसिंह बह गया था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.