scriptSP and ASP office started in new building | VIDEO: नए भवन में शुरू हुआ एसपी और एएसपी कार्यालय | Patrika News

VIDEO: नए भवन में शुरू हुआ एसपी और एएसपी कार्यालय

locationसीकरPublished: Nov 09, 2023 11:12:40 am

Submitted by:

Mukesh Kumawat

नीमकाथाना. पुलिस अधीक्षक कार्यालय बुधवार को खेतड़ी मोड़ पर स्थित राजकीय एसएनकेपी कॉलेज के पास नए भवन में शिफ्ट हो गया। संभागीय आयुक्त डॉ मोहनलाल यादव एवं आइजी सत्येंद्र सिंह ने नए भवन में बने एसपी व एएसपी ऑफिस सहित गार्ड रूम, महिला रेस्ट रूम, साइबर सेल, कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया।

VIDEO: नए भवन में शुरू हुआ एसपी और एएसपी कार्यालय
VIDEO: नए भवन में शुरू हुआ एसपी और एएसपी कार्यालय

नीमकाथाना. पुलिस अधीक्षक कार्यालय बुधवार को खेतड़ी मोड़ पर स्थित राजकीय एसएनकेपी कॉलेज के पास नए भवन में शिफ्ट हो गया। संभागीय आयुक्त डॉ मोहनलाल यादव एवं आइजी सत्येंद्र सिंह ने नए भवन में बने एसपी व एएसपी ऑफिस सहित गार्ड रूम, महिला रेस्ट रूम, साइबर सेल, कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया। कार्यालय की शुरुआत से पूर्व पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार व हवन के साथ पूजा करवाई। हवन में कलक्टर श्रुति भारद्वाज, एसपी अनिल बेनीवाल, एडीएम अनिल महला और एएसपी शालिनी राज, पुलिस उपाधीक्षक जोगेन्द्र सिंह आदि बैठे। इस अवसर पर आईजी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि नए कार्यालय में एक ही परिसर में सभी कार्य स्पन्न हो सकेंगे जिससे आमजन को राहत मिलेगी। नया एसपी कार्यालय शहर के बीच और बस स्टैंड के भी पास होने से आम जनता की पहुंच है। पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने बताया कि एक छत के नीचे एसपी और एएसपी ऑफि स होने से परिवादियों को राहत मिलेगी। गौरतलब है कि इससे पहले एसपी कार्यालय पुलिस उपाध्यक्ष कार्यालय व एएसपी कार्यालय भूदोली रोड पर संचालित था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.