scriptSpecialists will now be available in Central Lab and Blood Bank | सैंट्रल लैब और ब्लड बैंक में अब विशेषज्ञों की मिलेगी सेवा | Patrika News

सैंट्रल लैब और ब्लड बैंक में अब विशेषज्ञों की मिलेगी सेवा

locationसीकरPublished: Aug 03, 2023 11:17:11 am

Submitted by:

Puran Shekhawat

सीकर मेडिकल कॉलेज के अधीन चिकित्सा संस्थान की सैंट्रल लैब में प्रशिक्षित स्टॉफ को ही लगाया जाएगा। इसके लिए प्रदेश स्तर पर पैरामेडिकल के दस नए कोर्स शुरू करने को मंजूरी दे दी है।

सैंट्रल लैब और ब्लड बैंक में अब विशेषज्ञों की मिलेगी सेवा
सैंट्रल लैब और ब्लड बैंक में अब विशेषज्ञों की मिलेगी सेवा

सीकर मेडिकल कॉलेज के अधीन चिकित्सा संस्थान की सैंट्रल लैब में प्रशिक्षित स्टॉफ को ही लगाया जाएगा। इसके लिए प्रदेश स्तर पर पैरामेडिकल के दस नए कोर्स शुरू करने को मंजूरी दे दी है। जिससे अस्पताल के ब्लड बैंक, ऑपरेशन थियेटर और विभिन्न विशेषज्ञता वाले विभागों में सेवाएं दे रहे नर्सिंग स्टॉफ को दूसरी जगह लगाया जा सकेगा। अकेले कल्याण अस्पताल में चार दर्जन से ज्यादा फिलहाल डायलिसिस, ओटी और ब्लड बैंक में नर्सिंग स्टॉफ व लैब टेक्नीशियन काम कर रहे हैं। सब कुछ ठीक रहा तो अस्पताल में इससे एक ओर जहां वार्डों में नर्सिंग स्टॉफ की कमी दूर हो जाएगी वहीं दूसरी तरफ विशेषज्ञों की सेवाएं मिलने से सैंट्रल लैब व ब्लड बैंक में आने वाले मरीजों को फायदा होगा।

इन क्षेत्रों में होगा फायदा
चिक्तिसा विभाग की ओर से ओटी टेक्नीशियन, कैथ लैब, आर्थोपेडिक टेक्नीशियन, इमरजेंसी ट्रोमा सहित दस पैरामेडिकल कॉर्सेज कर चुके युवाओं की भर्ती की जाएगी। इसके लिए विभाग ने लैब टेक्नीशियन के नौ सौ और रेडियोग्राफर के आठ सौ पदों पर भर्ती कराने के लिए कर्मचारी चयन आयोग को अभ्यर्थना भेज दी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.