लोसल में किया युवाओं ने प्रदर्शन
लोसल. अग्निपथ योजना को लेकर लोसल में भी शनिवार को युवाओं ने बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की सूचना के साथ ही लोसल में पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया। प्रदर्शन करने वाले युवाओं को समझाइश कर मामला शांत किया गया। युवाओं ने बाद में उप तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया। युवाओं का कहना था कि 20 जून को लोसल में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
बैंक अधिकारियों ने संभाले टूटे एटीएम
श्रीमाधोपुर. कस्बे में शुक्रवार को अग्निपथ के विरोध प्रदर्शन के दौरान बैंकों के तोड़े गए एटीएम की सुध लेने आए एसबीआई बैंक के अधिकारी- कर्मचारियों ने शनिवार सुबह एटीएम का निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया। नाम नहीं छापने की शर्त पर बैंक अधिकारियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन वाले एटीएम में करीब 15 लाख का नुकसान हुआ है जबकि बस स्टैंड वाले एटीएम में एक से डेढ़ लाख तक का नुकसान हुआ है। उन्होंने युवाओं से आह्वान भी किया कि वे अपनी मांग को जायज तरीके से रखें, प्रशासन को अवगत कराएं, तभी समाधान हो सकता है। ऐसे सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने से कोई लाभ होने वाला नहीं है। इससे हम सभी को बड़ा नुकसान भी हो सकता है। टूटे एटीएम की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी है।
उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
श्रीमाधोपुर. सर्व समाज के लोगों ने कस्बे में उपद्रव करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक व उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में लिखा है कि उपद्रव के कारण कस्बे के विद्यार्थी भयभीत है। ऐसे में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इस मौके सत्यनारायण खाण्डल, चंद्रसेन नालोट, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कर्मवीर सिंह घोसल्या, पार्षद श्रवण आचार्य, शांतिलाल सोनी, दिलीप शर्मा, जितेन्द्र महंत, ओमप्रकाश सैनी, नरेन्द्र बिजारणियां, उमाशंकर ठठेरा, मुकेश कुमार शर्मा, सुभाष, देवीलाल कटारिया आदि मौजूद थे।
पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, छह को पकड़ा
पाटन. सेना की अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों व तोडफ़ोड़ के मद्देनजर शनिवार को पुलिस व प्रशासन ने कस्बे व आसपास के गांवों में फ्लैग मार्च किया। इधर तहसील कार्यालय के पास विरोध प्रदर्शन करने की सूचना मिलने पर पुलिस ने छह युवकों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि शुक्रवार को सोशल मीडिया पर कुछ लोगों नेपाटन में प्रदर्शन करने तथा बाजार बंद करवाने के मैसेज डाले थे। इसके बाद उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता, पुलिस उप अधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा, तहसीलदार मुनेश सर्वा व थानाधिकारी बृजेश सिंह ने पुलिसकर्मियों के साथ कस्बे व आसपास के गांवों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि सरकारी व निजी संपत्ति का नुकसान करने वालों के साथ कठोर कार्रवाई की जाएगी।