टिकट कटी...समर्थकाें के साथ रणनीति, मान-मनुहार का दौर तेज
सीकरPublished: Nov 04, 2023 02:03:50 pm
ड्रेमेज कन्ट्रोल में जुटी पार्टी


भाजपा की कई सीटों पर बढ़ी चुनौती
भाजपा के खंडेला व सीकर सीट पर पत्ते खोलते ही खुलकर बगावत सामने आने लगी है। सीकर से भाजपा की टिकट नहीं मिलने पर नाराज उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल ने शुक्रवार को नवलगढ़ रोड स्थित मैरिज गार्डन में सभा की। सभा में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश शर्मा, उपाध्यक्ष राजकुमार जोशी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष स्वदेश शर्मा सहित कई भाजपाई व जनप्रतिनिधी मौजूद रहे। जहां वक्ताओं ने निर्दलीय चुनाव लडऩे पर धायल का समर्थन करने की बात कही। हालांकि खुद धायल ने चुनाव लडऩे से इन्कार कर दिया। भावुक होकर बोले कि भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर वह बहुत दुखी हैं। कसम खाकर कहते हैं कि उनकी चुनाव लडऩे की स्थिति और इच्छा दोनों नहीं है। हालांकि लोगों के नारे लगाने पर उन्होंने एक रात का समय मांगते हुए शनिवार शाम तक इस पर अंतिम फैसला लेने की बात कही। इधर, सीकर व खंडेला में रूठो को मनाने के लिए भाजपा ड्रेमेज कन्ट्रोल की कोशिश में जुट गई है।