scriptसीकर के इस गांव में नहीं आई बस तो ग्रामीणों ने उठाया ये कदम | Strike of villagers | Patrika News

सीकर के इस गांव में नहीं आई बस तो ग्रामीणों ने उठाया ये कदम

locationसीकरPublished: May 15, 2017 12:05:00 pm

Submitted by:

dinesh rathore

गांव के अंदर बस नहीं आने से परेशान ग्रामीणों ने सोमवार सुबह 7:00 बजे से टिलाधाम बाइपास पर धरना-प्रदर्शन किया। 3 घंटे तक चले धरना-प्रदर्शन में बाइपास जाने वाली 25 बसों को गांव के अंदर से होकर गुजरना पड़ा।

गांव के अंदर बस नहीं आने से परेशान ग्रामीणों ने सोमवार सुबह 7:00 बजे से टिलाधाम बाइपास पर धरना-प्रदर्शन किया। 3 घंटे तक चले धरना-प्रदर्शन में बाइपास जाने वाली 25 बसों को गांव के अंदर से होकर गुजरना पड़ा। शांतिप्रिय चलने वाले धरना-प्रदर्शन में ग्रामीणों ने सभी बसों के चालकों को गांव के अंदर से होकर गुजरने की अपील की गई। मौके पर पुलिस चौकी प्रभारी सहित मय जाप्ता उपस्थित रहे। गौरतलब है कि काफी समय से जयपुर सीकर चलने वाली बस गांव से 2 किलोमीटर दूर बाइपास होकर गुजरने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस विषय में प्रशासन को भी अवगत कराया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर आखिरकार ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन करके बसों को गांव से अंदर होकर लाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि बस चालकों की मनमर्जी के चलते गांव के अंदर से बसों का संचालन नहीं कर रहे हैं अब रोज सुबह 7:00 से लेकर 10:00 बजे तक सभी ग्रामवासी लगातार टिलाधाम बाइपास पर रहेंगे और यहीं से बसों को गांव के अंदर डायवर्ट करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो