सीकर

हॉस्टल में जूते मांगने पर छात्र को लात-घूंसों से जमकर पीटा, फिर इस हालत में कमरे में किया बंद

सीकर जिले में जूते मांगने पर एक छात्र को जमकर पीटा गया और उसके दांत तोड़ दिए।

सीकरJun 12, 2019 / 04:19 pm

Vinod Chauhan

हॉस्टल में जूते मांगने पर छात्र को लात-घूंसों से जमकर पीटा, फिर इस हालत में कमरे में किया बंद

सीकर।
सीकर जिले में जूते मांगने पर एक छात्र को जमकर पीटा गया और उसके दांत तोड़ दिए। इतना ही नहीं छात्र को मारपीट के बाद लहुलुहान हालत में कमरे बंद कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती करवाया। थानाधिकारी वीरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि झुंझुनूं निवासी पुनीत शर्मा ने रिपोर्ट दी है। उसका कहना है कि वह पिपराली रोड स्थित कोचिंग संस्थान के पास छात्रावास में रहता है। शाम को छात्रावास चला रहे महेंद्र व सुरेंद्र ने पहनने के लिए जूते मांगे। इस पर छात्र ने उनको जूते दे दिए। ेलेकिन, जब छात्र पुनीत दोनों से जूते वापस मांगने गया तो उसके साथ गाली ग्चौल की और लात-घूंसों से जमकर मारपीट की। दोनों ने पुनीत के दांत तोड़ दिए। जिससे उसके मुंह से खून आने लगा। इसके बाद उसको कमरे में बंद कर दिया। चिल्लाने पर दोनों ने फिर उसको मारा-पीटा। इसके बाद हो-हल्ला सुनकर उसके साथी और कोचिंग का गार्ड दौड़ कर उसके पास पहुंचे और आरोपियों से उसको बचाया। पुलिस ने दोनों आरोपी महेंद्र व सुरेंद्र को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल कर रही है। आरोप है कि महेंद्र व सुरेंद्र रोजाना कुछ भी छात्र से सामान ले जाते है और वापस नहीं करते। मांगने पर मारपीट करते है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.