सीकरPublished: Jul 09, 2023 11:25:24 am
Sachin Mathur
सीकर. राजस्थान के सीकर शहर में बीती रात को नवलगढ़ रोड पर सीवरेज के गड्ढे में गिरने से छात्र की मौत हो गई।
सीकर. राजस्थान के सीकर शहर में बीती रात को नवलगढ़ रोड पर सीवरेज के गड्ढे में गिरने से छात्र की मौत हो गई। मृतक युवराज मीणा कोचिंग की छुट्टी के बाद महिला थाने के सामने बरसात के पानी से होकर गुजर रहा था। तभी वहां सीवरेज के लिए खोदा गया गड्ढा पानी भराव से नहीं दिखने पर वह उसमें गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद भाजपा, रालोपा, माकपा, वीर तेजा सेना व एसएफआई सहित विभिन्न संगठनों ने विधायक राजेंद्र पारीक, नगर परिषद व जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया। मामले में सोमवार को सीकर बंद की घोषणा भी की। जिसका असर भी देखने को मिल रहा है।