scriptStudent dies due to drowning in rainwater, sikar closed today | VIDEO: बरसाती पानी में डूबने से छात्र की मौत, कई संगठनों ने मिलकर बंद करवाया शहर, शव रखकर प्रदर्शन | Patrika News

VIDEO: बरसाती पानी में डूबने से छात्र की मौत, कई संगठनों ने मिलकर बंद करवाया शहर, शव रखकर प्रदर्शन

locationसीकरPublished: Jul 09, 2023 11:25:24 am

Submitted by:

Sachin Mathur

सीकर. राजस्थान के सीकर शहर में बीती रात को नवलगढ़ रोड पर सीवरेज के गड्ढे में गिरने से छात्र की मौत हो गई।

sikar band

सीकर. राजस्थान के सीकर शहर में बीती रात को नवलगढ़ रोड पर सीवरेज के गड्ढे में गिरने से छात्र की मौत हो गई। मृतक युवराज मीणा कोचिंग की छुट्टी के बाद महिला थाने के सामने बरसात के पानी से होकर गुजर रहा था। तभी वहां सीवरेज के लिए खोदा गया गड्ढा पानी भराव से नहीं दिखने पर वह उसमें गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद भाजपा, रालोपा, माकपा, वीर तेजा सेना व एसएफआई सहित विभिन्न संगठनों ने विधायक राजेंद्र पारीक, नगर परिषद व जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया। मामले में सोमवार को सीकर बंद की घोषणा भी की। जिसका असर भी देखने को मिल रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.