scriptअब प्रत्येक सरकारी विद्यालय को बढ़ाना होगा दस प्रतिशत नामांकन | student nomination increase in government school | Patrika News

अब प्रत्येक सरकारी विद्यालय को बढ़ाना होगा दस प्रतिशत नामांकन

locationसीकरPublished: May 01, 2018 06:16:16 pm

Submitted by:

vishwanath saini

जिस विद्यालय में नामांकन के बाद एक भी बच्चा ड्रॉप आउट नहीं होगा।

school

school

चूरू . सरकारी विद्यालय में नामांकन बढ़ाने के लिए एक मई से शुरू होने वाले प्रवेशोत्सव के अंतर्गत सोमवार को जिला कलक्टर ललित कुमार गुप्ता ने प्रवेशोत्सव को लेकर प्रेसवार्ता की। जिसमें बताया कि प्रत्येक विद्यालय को गत वर्ष की अपेक्षा दस प्रतिशत नामांकन कम से कम बढ़ाना होगा। जिस विद्यालय में नामांकन के बाद एक भी बच्चा ड्रॉप आउट नहीं होगा। ऐसे विद्यालय की ग्राम पंचायत को उजियारी पंचायत के रूप में चिन्हित कर सम्मानित किया जाएगा। गुप्ता ने एक आदेश जारी कर तेज गर्मी को देखते हुए जिले में सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में अध्ययन का समय आगामी आदेशों तक दोपहर 12.30 बजे तक निर्धारित किया है। रतनगढ़, सरदारशहर, सादुलपुर, सुजानगढ़, तारानगर, राजेलदगसर, घांघू, साहवा में शिक्षा संगम कार्यक्रम हुए। इनमें अधिकारियों ने नामांकन बढ़ाने पर चर्चा की। उन्होंंने कहा कि घर-घर जाकर नामांकन करवाना है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो