scriptये तो बहुत ही नाइंसाफी है, लीजिए आप भी जानिए 800 विद्यार्थियों का यह दर्द | Student Problems of law college sikar | Patrika News

ये तो बहुत ही नाइंसाफी है, लीजिए आप भी जानिए 800 विद्यार्थियों का यह दर्द

locationसीकरPublished: Jan 16, 2018 04:43:25 pm

Submitted by:

vishwanath saini

एलएलबी के नौ विषयों की क्लासेज तो दूर दो विषयों का कोर्स भी नहीं हो पाता हैं।

law college sikar
सीकर. एनएसयूआई ने विधि महाविद्यालय में व्याख्याता लगाने की मांग को लेकर सोमवार को प्राचार्य को ज्ञापन दिया। छात्र नेता ललित नैण ने बताया कि महाविद्यालय में आठ सौ छात्रों की शिक्षा व्यवस्था केवल दो व्याख्याताओं के भरोसे चल रही है। उनमें से एक प्राचार्य के रूप में कार्यरत है। ऐसे में छात्रों का ना तो कोर्स हो पाएगा।
और परीक्षा परिणाम पर भी प्रभाव पड़ेगा। एलएलबी के नौ विषयों की क्लासेज तो दूर दो विषयों का कोर्स भी नहीं हो पाता हैं। जल्द रिक्त पदों पर व्याख्याता नहीं लगाने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
और जरूरत पडऩे पर महाविद्यालय गेट पर छात्र संगठन भूख हड़ताल भी जाएंगें। इस दौरान चुन्नीलाल ज्याणी, अध्यक्ष सुनीला चौधरी, महासचिव राकेश गढ़वाल, महेंद्र ओला, राजू माली, अजय घासील व हंसराज आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो