scriptStudents' organization came together to protest against molestation | छात्रा के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने एक जाजम पर आए छात्र संगठन, साथ मिलकर किया प्रदर्शन | Patrika News

छात्रा के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने एक जाजम पर आए छात्र संगठन, साथ मिलकर किया प्रदर्शन

locationसीकरPublished: Sep 27, 2022 03:16:49 pm

Submitted by:

Sachin Mathur

राजस्थान के सीकर शहर स्थित एसके गर्ल्स कॉलेज में शनिवार को प्रैक्टिकल के लिए छात्रा को बुलाकर असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा उसके साथ अश्लील हरकत किए जाने के मामले में आज छात्र संगठनों का सामूहिक आक्रोश फूट पड़ा।

Students' organization came together to protest against molestation
,

सीकर. राजस्थान के सीकर शहर स्थित एसके गर्ल्स कॉलेज में शनिवार को प्रैक्टिकल के लिए छात्रा को बुलाकर असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा उसके साथ अश्लील हरकत किए जाने के मामले में आज छात्र संगठनों का सामूहिक आक्रोश फूट पड़ा। छात्र संगठन एबीवीपी, एसएफआई, डीएएसएफआई, एनएसयूआई सहित विभिन्न संगठनों के छात्र-छात्राओं ने आज एक जाजम पर आकर घटना का विरोध किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कॉलेज के मुख्य द्वार को बंदकर शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी भी दी। कॉलेज की छात्र संघ अध्यक्ष राजकुमारी जाखड़ व कॉमर्स कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ सिंह ने कहा कि छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ मामले में कॉलेज प्राचार्य को बताने पर भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे में प्रोफेसर सहित प्राचार्य के खिलाफ भी छात्र संगठनों में आक्रोश है। उन्होंने मांग की कि कॉलेज गेट पर लगी पट्टियों तथा प्रैक्टिकल रूम में लगे काले शीशों को भी हटाया जाए। कहा, कि अगर जल्द इन मांगों को नहीं माना गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा इस दौरान एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश नागा, डीएएसएफआई के रोशन वर्मा, त्रिभुवन सिंह व नीतीश चौधरी सहित बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.