script

छात्रसंघ चुनाव 2019: टिकटों के वितरण को लेकर भाजयुमो व एबीवीपी पदाधिकारियों के बीच जमकर हुई हाथापाई

locationसीकरPublished: Aug 20, 2019 12:06:16 pm

Dispute Between ABVP BJYM For Tickets in Students Union Election 2019 : टिकट वितरण व पुरानी रंजिश को लेकर सूरजपोल गेट स्थित कपड़े की दुकान में सोमवार शाम 7 बजे करीब एबीवीपी के संगठन मंत्री व भाजयुमो व एबीवीपी पदाधिकारियों के बीच झड़प हुई।

Dispute Between ABVP BJYM For Tickets in Students union election 2019 : टिकट वितरण व पुरानी रंजिश को लेकर सूरजपोल गेट स्थित कपड़े की दुकान में सोमवार शाम 7 बजे करीब एबीवीपी के संगठन मंत्री व भाजयुमो व एबीवीपी पदाधिकारियों के बीच झड़प हुई।

छात्रसंघ चुनाव 2019: टिकटों के वितरण को लेकर भाजयुमो व एबीवीपी पदाधिकारियों के बीच हाथापाई

सीकर.
Dispute Between ABVP BJYM For Tickets in Students Union Election 2019 : छात्रसंघ चुनाव में टिकटों को लेकर एबीवीपी व भाजयुमो पदाधिकारी आमने-सामने हो गए। टिकट वितरण व पुरानी रंजिश को लेकर सूरजपोल गेट स्थित कपड़े की दुकान में सोमवार शाम 7 बजे करीब एबीवीपी के संगठन मंत्री व भाजयुमो व एबीवीपी पदाधिकारियों के बीच झड़प हुई। कुछ देर बाद ही मारपीट शुरू हो गई। एकबारगी तो क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल हो गया। बाद में दुकान मालिक अटल तिवाड़ी पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें

प्रेमी ने शादीशुदा प्रेमिका व बेटे की कुल्हाड़ी से गला काटकर की हत्या, 4 साल बाद कोर्ट ने सुनाई सजा

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों गुटों को अलग किया। जानकारी के अनुसार संगठन मंत्री आकाश सिंह राठौड़ दुकान पर कपड़े खरीदने पहुंचे। कुछ देर बाद ही भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष राजू गुर्जर, महामंत्री श्रीराम बिजारणियां, एबीवीपी पदाधिकारी कानाराम, सुनील भदाला वहां पहुंचे। टिकिट वितरण को लेकर संगठन मंत्री के साथ कहासुनी शुरू हो गई। उसके बाद संगठन मंत्री के समर्थन में एबीवीपी के पदाधिकारी रामनिवास गुर्जर, मनोज धानिया, कला कॉलेज अध्यक्ष नीतिश कुमार वहां पहुंचे। देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया। दुकान मालिक ने पुलिस में शिकायत भी दी हैं। लेकिन देर रात तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।

ट्रेंडिंग वीडियो