सीकरPublished: Feb 23, 2023 08:39:41 pm
Mukesh Kumawat
नीमकाथाना. कृषि विभाग सीकर की निरीक्षण टीम द्वारा गुरुवार को कृषि गतिविधियों व कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। टीम में अति निदेशक डॉ होशियार सिंह, सयुक्त निदेशक रामनिवास पालीवाल एंव सहायक निदेशक रामचन्द्र बाजिया शामिल थेे।
सीकर/नीमकाथाना. राजस्थान के सीकर जिला के नीमकाथाना कस्बे में गुरुवार को कृषि विभाग सीकर की निरीक्षण टीम द्वारा इलाके में कृषि गतिविधियों व कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। टीम में अति निदेशक डॉ होशियार सिंह, सयुक्त निदेशक रामनिवास पालीवाल एंव सहायक निदेशक रामचन्द्र बाजिया शामिल थेे। टीम ने श्रीमाधोपुर, होद व नीमकाथाना के कार्यालय रिकार्डकी जांच की। वहीं नीमकाथाना सहायक कृषि अधिकारी कार्यालय में आयोजित आत्मा योजनान्तर्गत आयोजित कृषक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 30 किसानों को कृषि संबंधी नवीनतम तकनीकों जैसे फार्म पॉंड, पाइपलाइन, जैविक खेती व विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी। अति निदेशक डॉ होशियार सिंह ने किसानों को फसल बीमा व कृषि विभाग की विभन्न फ़्लैगशिप योजनाओं के बारे में समझाया। सहायक कृषि अधिकारी नीमकाथाना द्वारा इस वर्ष मे लाभांवित कृषकों से मिलकर फ ार्म पॉण्ड पाइपलाइन, सौर ऊर्जा जैसे कार्यों की जांच की। गोड़ावास निवासी कृषक शीशराम, गोपालराम के बगीचे का निरक्षण कर टीम ने उपयोगी जानकारी व निर्देश दिए।