स्वामी विवेकानंद तारामण्डल का भी करते थे अध्ययन, इस महल की छत पर लगवा रखा था टेलीस्कोप
सीकरPublished: Dec 12, 2017 02:42:23 pm
स्वामी विवेकानंद पर पीएचडी करने वाले डॉ जुल्फीकार के अनुसार स्वामी विवेकानंद अपने जीवन काल में खेतड़ी 3 बार आए।
खेतड़ी. रामकृष्ण मिशन आश्रम की ओर से विरासत दिवस समारोह समिति के तत्वावधान में मंगलवार को स्वामी विवेकानंद के शिकागो धर्म सम्मेलन में वापसी के पश्चात 12 दिसम्बर 1897 को राजस्थान के झुंझुनूं जिले के खेतड़ी में आगमन की याद में विरासत दिवस समारोह मनाया जा रहा है। स्वामी जी और खेतड़ी के तत्कालीन महाराजा अजीत सिंह में गहरी मित्रता थी।