scriptswarnim bharat: स्वर्णिम भारत के प्रति जताई श्रद्धा, लिया स्वच्छता का संकल्प | swarnim bharat campaign in sikar rajasthan | Patrika News

swarnim bharat: स्वर्णिम भारत के प्रति जताई श्रद्धा, लिया स्वच्छता का संकल्प

locationसीकरPublished: Feb 19, 2020 06:09:28 pm

swarnim bharat: फतेहपुर की बुधगिरी मढ़ी पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा में राजस्थान पत्रिका के महाअभियान स्वर्णिम भारत के तहत स्वच्छता की शपथ लेती श्रद्धालु महिलाएं।

swarnim bharat: स्वर्णिम भारत के प्रति जताई श्रद्धा, लिया स्वच्छता का संकल्प

swarnim bharat: स्वर्णिम भारत के प्रति जताई श्रद्धा, लिया स्वच्छता का संकल्प

फतेहपुर.

swarnim bharat: फतेहपुर की बुधगिरी मढ़ी पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा में राजस्थान पत्रिका के महाअभियान स्वर्णिम भारत के तहत स्वच्छता की शपथ लेती श्रद्धालु महिलाएं। कवि विष्णु पारीक ने हजारों श्रद्धालुओं को शपथ ग्रहण करवाई। इस दौरान महंत दिनेशगिरी महाराज ने पत्रिका अभियान की सराहना की और सभी श्रद्धालुओं को अपने गांव-शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए इस साल 70 घंटे देने की बात कही।
सीकर. राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत महा अभियान के तहत मंगलवार को धोद ब्लॉक के संस्था प्रधानों ने स्वच्छता का संकल्प लिया। एसीबीईओ दिनेश पुरोहित ने राजकीय स्कूलों के संस्था प्रधानों को शपथ दिलाई। इस दौरान संस्था प्रधानों ने अपने-अपने स्कूलों में स्वच्छता के लिए साल में 70 घंटे देने का संकल्प लिया।

आइये लेते हैं स्वर्णिम भारत के लिए शपथ

मैं अपने देश के संविधान मे विश्वास रखते हुए अपने मौलिक अधिकारों और सदैव देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करूँगा/करूँगी।

मैं देश हित को सदैव निजी हित से ऊपर रखूँगा रखूँगी।

मैं अपने देश की समृद्ध विरासत और प्रकृति का सम्मान करूँगा/करूँगी।

मैं जाति और धर्म से ऊपर उठकर सभी के साथ समानता का व्यवहार रखूँगा रखूँगी।

मैं राजस्थान पत्रिका के इस महाअभियान के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करता हूँ/करती हूँ।

मैं अपने गांव/शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिए इस साल अपने जीवन के 70 घंटे समर्पित करूँगा/करूँगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो