scriptswarnim bharat: 70 घंटे श्रमदान का लिया संकल्प | swarnim bharat patrika campaign in sikar | Patrika News
सीकर

swarnim bharat: 70 घंटे श्रमदान का लिया संकल्प

राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत ( swarnim bharat ) महाअभियान में बुधवार को सुभाष स्कूल व कॉलेज में विद्यार्थियों ने संकल्प लिया।

सीकरFeb 15, 2020 / 06:00 pm

पंकज पारमुवाल

swarnim bharat: 70 घंटे श्रमदान का लिया संकल्प

swarnim bharat: 70 घंटे श्रमदान का लिया संकल्प

सीकर. राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत ( patrika swarnim bharat ) महाअभियान में बुधवार को सुभाष स्कूल व कॉलेज में विद्यार्थियों ने संकल्प लिया। विद्यार्थियों ने अपने गांव-ढाणी में इस साल स्वच्छता के लिए 70 घंटे देने का संकल्प दोहराया। संस्था निदेशक राजकुमार महला व सचिव गंगाधर भदाला ने पत्रिका अभियान की जानकारी दी।

आइये लेते हैं स्वर्णिम भारत के लिए शपथ
मैं अपने देश के संविधान मे विश्वास रखते हुए अपने मौलिक अधिकारों और सदैव देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करूँगा/करूँगी।
मैं देश हित को सदैव निजी हित से ऊपर रखूँगा रखूँगी।
मैं अपने देश की समृद्ध विरासत और प्रकृति का सम्मान करूँगा/करूँगी।
मैं जाति और धर्म से ऊपर उठकर सभी के साथ समानता का व्यवहार रखूँगा रखूँगी।
मैं राजस्थान पत्रिका के इस महाअभियान के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करता हूँ/करती हूँ।
मैं अपने गांव/शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिए इस साल अपने जीवन के 70 घंटे समर्पित करूँगा/करूँगी।

Home / Sikar / swarnim bharat: 70 घंटे श्रमदान का लिया संकल्प

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो