सीकर

swarnim bharat: सिंगल यूज प्लास्टिक से रहेंगे दूर…

राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत ( swarnim bharat ) महा अभियान के तहत रविवार को भढ़ाडर स्थित एसजीआर सीबीएसई स्कूल में संकल्प कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में संस्था निदेशक सुनील ढाका ने इस साल 70 घंटे देश के लिए समर्पित करने तथा संविधान के कर्तव्यों की पालना करने की शपथ दिलाई।

सीकरFeb 15, 2020 / 06:16 pm

पंकज पारमुवाल

swarnim bharat: सिंगल यूज प्लास्टिक से रहेंगे दूर…

सीकर. राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत ( swarnim bharat ) महा अभियान के तहत रविवार को भढ़ाडर स्थित एसजीआर सीबीएसई स्कूल में संकल्प कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में संस्था निदेशक सुनील ढाका ने इस साल 70 घंटे देश के लिए समर्पित करने तथा संविधान के कर्तव्यों की पालना करने की शपथ दिलाई। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक को भारत से दूर करने की बात कही। विद्यार्थियों व शिक्षकों के साथ ग्रामीणों ने भी पत्रिका अभियान के तहत समर्थन व्यक्त किया।

आइये लेते हैं स्वर्णिम भारत के लिए शपथ
मैं अपने देश के संविधान मे विश्वास रखते हुए अपने मौलिक अधिकारों और सदैव देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करूँगा/करूँगी।
मैं देश हित को सदैव निजी हित से ऊपर रखूँगा रखूँगी।
मैं अपने देश की समृद्ध विरासत और प्रकृति का सम्मान करूँगा/करूँगी।
मैं जाति और धर्म से ऊपर उठकर सभी के साथ समानता का व्यवहार रखूँगा रखूँगी।
मैं राजस्थान पत्रिका के इस महाअभियान के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करता हूँ/करती हूँ।
मैं अपने गांव/शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिए इस साल अपने जीवन के 70 घंटे समर्पित करूँगा/करूँगी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.