scriptswarnim bharat: स्वच्छता के लिए हम देंगे 70 घंटे | swarnim bharat sikar patrika campaign | Patrika News

swarnim bharat: स्वच्छता के लिए हम देंगे 70 घंटे

locationसीकरPublished: Feb 15, 2020 06:22:52 pm

Submitted by:

Devendra

राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत ( swarnim bharat ) महाअभियान के तहत शनिवार को भारतीय शिक्षण समूह में विद्यार्थियों ने संकल्प लिया।

swarnim bharat: स्वच्छता के लिए हम देंगे 70 घंटे

swarnim bharat: स्वच्छता के लिए हम देंगे 70 घंटे

सीकर. राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत ( swarnim bharat ) महाअभियान के तहत शनिवार को भारतीय शिक्षण समूह में विद्यार्थियों ने संकल्प लिया। संस्था निदेशक हरिराम रणवां ने विद्यार्थियों को पत्रिका अभियान के तहत गांव-ढाणी व मोहल्ले में इस साल 70 घंटे श्रमदान करने की शपथ दिलाई। संस्था के सह निदेशक शीशराम रणवां ने पत्रिका की पहल को सराहते हुए कहा कि इससे निश्चित तौर सामाजिक बदलाव आएगा। उन्होंने दुनिया के कई देशों का उदाहरण देते हुए सीकर को भी ग्रीन एंड क्लीन सीकर बनाने की बात कही।

आइये लेते हैं स्वर्णिम भारत के लिए शपथ
मैं अपने देश के संविधान मे विश्वास रखते हुए अपने मौलिक अधिकारों और सदैव देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करूँगा/करूँगी।
मैं देश हित को सदैव निजी हित से ऊपर रखूँगा रखूँगी।
मैं अपने देश की समृद्ध विरासत और प्रकृति का सम्मान करूँगा/करूँगी।
मैं जाति और धर्म से ऊपर उठकर सभी के साथ समानता का व्यवहार रखूँगा रखूँगी।
मैं राजस्थान पत्रिका के इस महाअभियान के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करता हूँ/करती हूँ।
मैं अपने गांव/शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिए इस साल अपने जीवन के 70 घंटे समर्पित करूँगा/करूँगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो