scriptSyllabus gave relief to nine lakh candidates of the state | तृतीय श्रेणी ​शिक्षक भर्ती: बाहरी अभ्य​र्थियों को झटका, हमारे युवाओं की मौजा-मौजा | Patrika News

तृतीय श्रेणी ​शिक्षक भर्ती: बाहरी अभ्य​र्थियों को झटका, हमारे युवाओं की मौजा-मौजा

locationसीकरPublished: Feb 28, 2023 12:18:33 pm

Submitted by:

Ajay Sharma

भर्तियों में अब तक बाहरी अभ्यर्थियों के लिए सरकार तय नहीं कर सकी कोटा
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के छह प्रश्न पत्रों में सिलेबस की वजह से दूसरे राज्य के अभ्यर्थियों को झटका
पहली बार राजस्थानी भाषा में भी लगातार पूछे जा रहे सवाल

तृतीय श्रेणी ​शिक्षक भर्ती: बाहरी अभ्य​र्थियों को झटका, हमारे युवाओं की मौजा-मौजा
तृतीय श्रेणी ​शिक्षक भर्ती: बाहरी अभ्य​र्थियों को झटका, हमारे युवाओं की मौजा-मौजा

अजय शर्मा.
सरकार की ओर से पिछले चार साल से सरकारी भर्तियों में राजस्थानी बेरोजगारों को प्राथमिकता देने का दावा किया जा रहा है, लेकिन बेरोजगारों को अभी तक स्थायी राहत नहीं मिली है। दूसरी तरफ राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के सिलेबस और परीक्षा के प्रश्न पत्रों से बेरोजगारों को थोड़ी राहत मिली है।सोमवार तक प्रथम व द्वितीय लेवल में छह पारियों में परीक्षा हो चुकी है। इनमें राजस्थानी भाषा में पहली बार प्रश्न पूछे जा रहे हैं।इससे राजस्थान के बेरोजगारों को सीधे तौर पर फायदा मिल रहा है।इससे दूसरे राज्य के अभ्यर्थियों को झटका लगा है। वहीं तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में सिलेबस में राजस्थानी कला, साहित्य, इतिहास, संस्कृति, भूगोल आदि को सिलेबस में काफी महत्व दिया गया। इस वजह से भी राजस्थान के बेरोजगारों को इस भर्ती में फायदा मिल रहा है। बेरोजगारों का कहना है कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में संबंधित विषय के साथ लगभग आधे अंकों के प्रश्न राजस्थान से संबंधित पूछे जा रहे है। इससे यहां के बेरोजगार दूसरे राज्याें के अभ्यर्थियों को नौकरी की दौड़ में कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.