scriptअब टीबी के रोगी नहीं छिपा सकेगा विभाग, ऑनलाइन रहेगी नजर | TB patients will not be able to hide now, watch online | Patrika News

अब टीबी के रोगी नहीं छिपा सकेगा विभाग, ऑनलाइन रहेगी नजर

locationसीकरPublished: Jun 21, 2019 11:10:18 am

Submitted by:

Puran

घर घर होगी टीबी रोगी तलाशचिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक जुलाई से चलाया जाएगा अभियान

sikar

अब टीबी के रोगी नहीं छिपा सकेगा विभाग, ऑनलाइन रहेगी नजर



सीकर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जुलाई माह में आमजन के घर घर जाकर टीबी रोग के बारे में जागरूक किया जाएगा। इस दौरान टीबी रोगियों की तलाश कर उनका उपचार शुरू किया जाएगा। जिले के चिकित्सा कर्मी एक जुलाई से गांव व शहरों में घर घर जाकर टीबी रोगी ढूंढेंगे। सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि अभियान 17 जुलाई तक चलेगा। पहला चरण एक से 17 जुलाई तक चलेगा और दूसरा चरण 25 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक चलेगा। केंद्र सरकार के 2025 तक टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मी घर घर टीबी रोगियों की तलाश की जाएगी।

घर-घर जाएगी टीम
अभियान के तहत जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अतिसंवेदनशील तथा वंचित क्षेत्रों को चिन्हित किया जाएगा और घर घर जाकर टीबी रोगी की तलाश की जाएगी। इस जनसंख्या के लिए टीमों को गठन किया जाएगा। ये टीमें घर घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति की टीबी रोग से संबंधित स्क्रीनिंग करेंगी तथा टीबी के लक्षण पाए जाने पर बलगम की जांच, माइक्रोस्कॉपी, छाती का एक्स-रे नजदीकी अस्पताल में करवाएंगी तथा आवश्यक होने पर सीबीनाट मशीन से जांच के सीकर तथा नीमकथाना सैम्पल भेजेंगे। इस दौरान कोई चिन्हित घर स्क्रीनिंग से वंचित न रहे, इसके लिए सभी बीसीएमओ, चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं।
बनाया जा रहा है माइक्रो प्लान
जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ विशालसिंह ने बताया कि अभियान तहत सभी चिकित्सा संस्थानों से माइक्रो प्लान बनवाया जा रहा है। साथ ही ब्लॉक स्तर पर आशा व एएनएम का आमुखीकरण भी किया जाएगा, जिससे वे घर घर जाकर टीबी के संभावित रोगियों की पहचान कर उनकी जांच करवाएं और उनका उपचार शुरू किया जा सके। इसके लिए सभी बीसीएमओ को भी निर्देश दिए गए है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो