सीकरPublished: Jan 11, 2022 12:19:35 pm
Sachin Mathur
पहले नकल कनेक्शन की वजह से देशभर में चर्चा में आई रीट परीक्षा से बेरोजगारों को नौकरी मिलने से पहले एक और बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।
सीकर. पहले नकल कनेक्शन की वजह से देशभर में चर्चा में आई रीट परीक्षा से बेरोजगारों को नौकरी मिलने से पहले एक और बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। सरकार ने सोमवार से 32 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन शुरू कर दिए, लेकिन प्रदेश के 11 लाख बेरोजगारों को रीट प्रमाण पत्र जारी नहीं हुए। ऐसे में बेरोजगारों ने सवाल किया कि जब प्रमाण पत्र ही जारी नहीं हुए तो बेरोजगार आवेदन कैसे करेंगे। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष का दावा है कि बेरोजगार अभ्यर्थी ऑनलाइन अंकतालिका के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों की ओर से गलतियों से बचने के लिए हार्डकॉपी की मांग उठाई जा रही है। बोर्ड अध्यक्ष का दावा है कि अगले सात दिन में प्रमाण पत्र वितरण का काम शुरू कर दिया जाएगा। शिक्षा विभाग की ओर से भर्ती की विज्ञप्ति जारी की गई है और राजस्थान बोर्ड की ओर से रीट प्रमाण पत्र जारी किए जाने हैं। दोनों के बीच तालमेल की कमी सामने आई है। इधर, बेरोजगार संगठनों ने इस मामले में बोर्ड की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं कि आखिर 60 दिन बाद भी बोर्ड प्रमाण पत्र क्यों नहीं जारी कर रहा है।