आग बुझाने वालों का सम्मान
नीमकाथाना. क्षेत्र के वन में लगी आग को बुझाने में योगदान देने वाले ग्रामीणों का गुरुवार को उपखंड कार्यालय में सम्मान हुआ। एसडीएम बृजेश गुप्ता ने अनिल कुमार सीरवी, बद्रीप्रसाद, अशोक यादव, पिंटू कुमार, बहादुरमल, किशोरीलाल, शीशराम गुर्जर, सुभाषचंद सैनी, अशोक सैनी, कैलाश भावरिया आदि को सम्मानित किया। गौरतलब है कि गत दिनों गणेश्वर, महावा, भगेगा, सहित वन क्षेत्र में भीषण गर्मी में आग लग गई थी। इसे वन विभाग के कार्मिकों ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बुझाया था। इस दौरान तहसीलदार सत्यवीर यादव, रेंजर श्रवण सिंह बाजिया, फॉरेस्टर रवि सिंह भाटी आदि उपस्थित रहे।