script

कोरोना योद्धाओं के सम्मान में शिक्षकों ने सोशल मीडिया पर शुरू किया अनूठा मुंडन अभियान, दे रहे जागरुकता का संदेश

locationसीकरPublished: Apr 19, 2020 10:06:42 am

सीकर. कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर जिले के शिक्षकों ने एक अनूठा मुंडन अभियान (Mundan Campign)शुरू किया है। जिसके तहत शिक्षक सिर का मुंडन करवा रहे हैं।

कोरोना योद्धाओं के सम्मान में शिक्षकों ने सोशल मीडिया पर शुरू किया मुंडन अभियान, दे रहे जागरुकता का संदेश

कोरोना योद्धाओं के सम्मान में शिक्षकों ने सोशल मीडिया पर शुरू किया मुंडन अभियान, दे रहे जागरुकता का संदेश

सीकर. कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर जिले के शिक्षकों ने एक अनूठा मुंडन अभियान (Mundan Campign)शुरू किया है। जिसके तहत शिक्षक सिर का मुंडन करवा रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिए इस अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है। जिसका मकसद कोरोना को लेकर आमजन को जागरुक करना व कोरोना योद्धाओं के प्रति सम्मान प्रकट करना बताया जा रहा है। अभियान से अब तक 50 से ज्यादा शिक्षक व व्याख्याता जुड़ चुके हैं।


सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे फोटो

मुंडन अभियान के तहत शिक्षक अपने सिर का मुंडन कर सोशल मीडिया पर अपनी फोटो पोस्ट कर रहे हैं। जिसमें वह कोरोना के प्रति लोगों को जागरुक करने के साथ कोरोना योद्धाओं के सम्मान में लेख भी लिख रहे हैं। सोशल मीडिया के चैन सिस्टम के जरिए अभियान आगे बढ़ाया जा रहा है।

 

खुद तो कोई परिवार सहित करवा रहा मुंडन

अभियान के तहत शिक्षक खुद तो कोई परिवार सहित भी मुंडन करवा रहा है। शिक्षक मुकेश निठारवाल, भागीरथ सिंह, हरी सिंह, मुकेश कुमार, महेश सेवदा, उमेश सिंह, राजकमल जाखड़, रामावतार बधाला, घनश्याम सैनी, सुरेश बिजारणियां, हरि प्रसाद, रणवीर सिंह चौधरी, जगदीश प्रसाद, सागर सिंह सहित दर्जनों शिक्षक अभियान के तहत मुंडन करवा चुके हैं। कैलाश सैनी सहित कई शिक्षकों ने कोरोना योद्धा के सम्मान में परिवार सहित मुंडन करवाया है।


इनका कहना है

कोरोना के प्रति आमजन को जागरुक करने व कोरोना योद्धाओं के सम्मान में शिक्षकों ने मुंडन अभियान सोशल मीडिया के जरिए शुरू किया है। कोरोना की जंग में इससे व्यक्तिगत फायदा भी है।
मुकेश निठारवाल, व्याख्याता, सीकर

ट्रेंडिंग वीडियो