हमें पढ़ाने दो का बैनर लगाकर शिक्षकों ने शुरू किया धरना
सीकरPublished: Mar 18, 2023 06:02:36 pm
गैर शैक्षिक कार्यों से उकताए शिक्षकों ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट पर बेमियादी धरना शुरु कर दिया। हमें पढ़ाने दो- के बैनर के साथ पहले दिन राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के फतेहपुर ब्लॉक के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया।


हमें पढ़ाने दो का बैनर लगाकर शिक्षकों ने शुरू किया धरना
गैर शैक्षिक कार्यों से उकताए शिक्षकों ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट पर बेमियादी धरना शुरु कर दिया। हमें पढ़ाने दो- के बैनर के साथ पहले दिन राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के फतेहपुर ब्लॉक के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। धरना प्रभारी पोखरमल बुरड़क ने बताया कि फतेहपुर सभाध्यक्ष शिवभगवान स्वामी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष भागीरथ मील के नेतृत्व में पहले दिन कई शिक्षक शामिल हुए। उन्होंने शिक्षकों से गैर शैक्षिक कार्यों को आरटीई कानून तथा सुप्रीम कोर्ट निर्वाचन आयोग के आदेशों के खिलाफ बताते हुए इनसे मुक्ति की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाद में सरकार के नाम कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसमें शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्त नहीं करने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी भी दी। गौरतलब है कि पत्रिका ने शिक्षकों से गैर शैक्षिक कार्य करवाने के मुद्दे पर मंगलवार को शिक्षक बोल- हमें पढ़ाने दो, सरकार करवा रही 32 से ज्यादा गैर शैक्षिक कार्य शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के साथ संस्कृत शिक्षा विभागीय शिक्षक संघ व अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ ने मुद्दे पर आंदोलन की घोषणा की थी। धरने में राजेश भास्कर, राधाकृष्ण मीणा, शशिकांत, अहसान मोहम्मद, बजरंगलाल महर्षि, शिवकरण, मोहम्मद सलीम व ओमप्रकाश भड़िय़ा सहित कई लोग मौजूद थे।