ओस की बूंदे जमी
तापमान एक डिग्री के पास पहुंचते ही शेखावाटी में पानी जमना शुरू हो गया है। शुक्रवार को भी फसलों की सिंचाई का पानी व ओस की बूंदे बर्फ के रूप में जमी नजर आई। खेतों व मिट्टी पर इस दौरान बर्फ की चादर सी बिछ गई।
दो दिन चलेगी शीतलहर, फिर मिलेगी सर्दी से राहत
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार शुक्रवार को सीकर, झुंझुनंू, भीलवाड़ा व चित्तौडगढ़़ जिलों में कहीं-कहीं शीतलहर की संभावना है। जबकि पश्चिमी राजस्थान के चूरू व नागौर जिलों में कहीं-कहीं शीतलहर चल सकती है। इसी तरह शनिवार को सीकर, झुंझुनूं और भीलवाड़ा जिलों में कहीं-कहीं शीत लहर से दिन ठंडा रह सकता है। हालांकि आसमान साफ रहने से अच्छी धूप खिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार दो दिन बाद शीतलहर का असर कम हो जाएगा। जिसके बाद तापमान में भी हल्की बढ़ोत्तरी होगी व सर्दी से कुछ राहत मिलेगी।
साफ रहेगा मौसम, बढ़ेगा दिन का तापमान
मौसम विभाग के अनुसार आगामी सप्ताह में भी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने के आसार है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय नहीं होने से बरसात की कोई संभावना नहीं बन रही है। ऐसे में आगामी दिनों में अच्छी धूप रहने से दिन के तापमान में भी बढ़ोत्तरी दर्ज होगी। न्यूनतम व अधिकतम तापमान का अंतर भी ज्यादा रहेगा।