scriptकोहरे की आगोश में आया शेखावाटी, तापमान भी लुढका | Temperature dropped again in Shekhawati, winter increased | Patrika News

कोहरे की आगोश में आया शेखावाटी, तापमान भी लुढका

locationसीकरPublished: Jan 19, 2020 11:15:37 am

Submitted by:

Sachin

शेखावाटी में सर्दी का सितम आज फिर बढ़ गया। फतेहपुर में तापमान लुढ़ककर आज जहां 3 डिग्री दर्ज हुआ।

शेखावाटी में फिर गिरा तापमान, कोहरे की आगोश में अंचल

शेखावाटी में फिर गिरा तापमान, कोहरे की आगोश में अंचल

सीकर.शेखावाटी में सर्दी का सितम आज फिर बढ़ गया। फतेहपुर में तापमान लुढ़ककर आज जहां 3 डिग्री दर्ज हुआ। जो कल के मुकाबले 0.9 डिग्री कम रहा। उस पर अल सुबह से छाये कोहरे ने लोगों को खूब छकाया। बाहरी इलाकों में तो कोहरा इतना घना था कि दृश्यता 100 मीटर भी नहीं रही। ऐसे में वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। हेड लाइट जलाने पर भी वाहन रैंगते हुए चल रहे थे। मौसम से आमजन की दिनचर्या पर भी असर नजर आया। लोग देर तक रजाई में दुबके रहे, तो जहां तहां हीटर व अलाव जलाकर सर्दी से बचने की जुगत देखी गई। हालांकि 9 बजे बाद धूप खिलने से लोगों को अब थोड़ी राहत मिल रही है। लेकिन, शीतलहर अब भी लोगों के लिए परेशानी बनी हुई है।जारी रहेगी सर्दीइधर, मौसम विभाग ने शेखावाटी सहित प्रदेशभर में सर्दी का असर जारी रहने की बात कही है। विभाग के मुताबिक हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी व विक्षोभ से आने वाले दिनों कोहरे व शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो