scriptशेखावाटी में फिर गिरा तापमान, कोहरे संग शीतलहर ने ठिठुराया | Temperature drops in shekhawati | Patrika News
सीकर

शेखावाटी में फिर गिरा तापमान, कोहरे संग शीतलहर ने ठिठुराया

शेखावाटी में सर्दी का सितम गुरुवार को भी जारी है। बुधवार को अंचल के कई इलाकों में हल्की बरसात के बाद गुरुवार सुबह न्यूनतम तापमान में फिर गिरावट दर्ज हुई।

सीकरNov 26, 2020 / 09:17 am

Sachin

शेखावाटी में फिर गिरा तापमान, कोहरे संग शीतलहर ने ठिठुराया

शेखावाटी में फिर गिरा तापमान, कोहरे संग शीतलहर ने ठिठुराया

सीकर. शेखावाटी में सर्दी का सितम गुरुवार को भी जारी है। बुधवार को अंचल के कई इलाकों में हल्की बरसात के बाद गुरुवार सुबह न्यूनतम तापमान में फिर गिरावट दर्ज हुई। कोहरा साथ लिए आई सुबह में शीतलहर ने भी अंचल को कंपा दिया। धुंध व बादलवाही के बीच सूरज भी दुबका हुआ दिख रहा है। जिसके चलते सर्दी का असर ज्यादा बढ़ गया है। जिससे बचने के लिए लोग जहां तहां आग जलाकर बचने की कोशिश कर रहे हैं, तो ज्यादातर लोग रजाई से बाहर निकलने से बच रहे हैं। घरों से बाहर निकल रहे चुनिंदा लोग भी पूरी तरह गर्म कपड़ों में खुद को ढके हुए है। मौमम विभाग की मानें तो शेखावाटी सहित प्रदेश के कई इलाकों में आगामी दिनों में बरसात व शीतलहर से सर्दी का असर बढ़ेगा।

11.2 डिग्री हुआ तापमान
शेखावाटी के फतेहपुर इलाके में गुरुवार को न्यूनतम तापमान में फिर दो डिग्री की गिरावट दर्ज हुई। बुधवार को बादलों की वजह से अचानक 4.3 डिग्री बढ़कर 13.2 डिग्री तक पहुंचा न्यूनतम तापमान आज फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र में 11.2 डिग्री पहुंचा। जिसमें मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में गिरावट का दौर जारी रहेगा।


बादलों ने बढ़ाया तापमान
तीन दिन पहले तीन डिग्री तक पहुंचा न्यूनतम तापमान दो दिन से 10 डिग्री के ऊपर है। जिसकी वजह बादलवाही मानी जा रही है। बुधवार को तो अंचल में कई जगह हल्की बरसात भी हुई। जिसका असर ठंडी हवाओं के रूप में अब भी जारी है।

बरसात व शीत लहर की चेतावनी
इधर मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम विक्षोभ के कारण प्रदेश के कई इलाकों में बीकानेर व जयपुर संभाग में कई जगह हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश आगे भी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 26 नवम्बर को मौसम शुष्क रहने के बाद एक बार फिर मौसम पलटेगा। 27 और 28 नवम्बर को सीकर, झुंझुनूं, अलवर, चूरू, हनुमानगढ, गंगानगर, बीकानेर जिले में शीतलहर चलने की संभावना है। ऐसे में मावठ के बाद शीतलहर चलने से कई जगह पारा और नीचे जाने के आसार बन जाएंगे। जिससे सर्दी बढ़ जाएगी।

 

Home / Sikar / शेखावाटी में फिर गिरा तापमान, कोहरे संग शीतलहर ने ठिठुराया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो