scriptAunt grabbed Rs 11 lakh from nephew | बुआ ने भतीजे को दिया धोखा, 11 लाख रुपए पर मारी कुंडली | Patrika News

बुआ ने भतीजे को दिया धोखा, 11 लाख रुपए पर मारी कुंडली

locationसीकरPublished: Dec 11, 2022 05:55:54 pm

Submitted by:

Sachin Mathur

सीकर. फ्लेट में साथ रहने वाली बुआ द्वारा भतीजे के करीब 11 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है।

बुआ ने भतीजे को दिया धोखा, 11 लाख रुपए पर मारी कुंडली
बुआ ने भतीजे को दिया धोखा, 11 लाख रुपए पर मारी कुंडली

सीकर. फ्लेट में साथ रहने वाली बुआ द्वारा भतीजे के करीब 11 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। भतीजे ने विश्वास कर अपनी यूएसडीटी (डिजिटल मुद्रा) उसके अकाउंट में ट्रांसफर करवाई थी। आरोप है कि रुपयों का लालच आने पर अब वह उन्हें लौटाने में आनाकानी कर रही है। उसने उसे किसी दूसरे के अकाउंट में भी ट्रांसफर करवा दिया। लोसल के मंगरासी निवासी पीडि़त भतीजे राजवीर सिंह बिजारणियां ने उद्योग नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.