दो किलोमीटर लम्बा जाम
राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए हादसे के बाद बस सड़क के बीच पलट गई। इससे वहां यातायात जाम लग गया। करीब दो किलोमीटर लम्बे जाम में दो घंटे तक सैकड़ों वाहन फंसे रहे। बाद में पुलिस ने बस को हटवा कर जाम खुलवाया। बस में सवार यात्री हादसे के बारे में कुछ नहीं बता सके। यात्रियों का कहना था कि बस में एसी चलने के कारण पर्दे भी बंद थे। बस के पलटने पर ही हादसे का अभास हुआ।
कार चालक की नहीं हुई पहचान
हादसे के शिकार कार चालक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। उसका शव कार में फंस गया था। कार के चकनाचूर होने के कारण बड़ी मशक्कत से शव को बाहर निकला जा सका। पुलिस को कार में एक आधार कार्ड मिला है। उसके आधार पर पुलिस शव की पहचान करने में जुटी है।
हादसे में यह हुए घायल
हादसे में हरसावा बड़ा गांव निवासी रामनिवास जाट, रतननगर निवासी किरण, फतेहपुर निवासी जयप्रकाश, रामगढ़ शेखावाटी निवासी शारदा, देशराज, चूरू निवासी रेशमा, अब्दुल वसीम, बाठोद निवासी दयाचंद, फतेहपुर निवासी आशीष पारीक, मुन्नालाल और रोलसाहबसर निवासी आमीन घायल हो गए।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए हादसे के बाद बस सड़क के बीच पलट गई। इससे वहां यातायात जाम लग गया। करीब दो किलोमीटर लम्बे जाम में दो घंटे तक सैकड़ों वाहन फंसे रहे। बाद में पुलिस ने बस को हटवा कर जाम खुलवाया। बस में सवार यात्री हादसे के बारे में कुछ नहीं बता सके। यात्रियों का कहना था कि बस में एसी चलने के कारण पर्दे भी बंद थे। बस के पलटने पर ही हादसे का अभास हुआ।
कार चालक की नहीं हुई पहचान
हादसे के शिकार कार चालक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। उसका शव कार में फंस गया था। कार के चकनाचूर होने के कारण बड़ी मशक्कत से शव को बाहर निकला जा सका। पुलिस को कार में एक आधार कार्ड मिला है। उसके आधार पर पुलिस शव की पहचान करने में जुटी है।
हादसे में यह हुए घायल
हादसे में हरसावा बड़ा गांव निवासी रामनिवास जाट, रतननगर निवासी किरण, फतेहपुर निवासी जयप्रकाश, रामगढ़ शेखावाटी निवासी शारदा, देशराज, चूरू निवासी रेशमा, अब्दुल वसीम, बाठोद निवासी दयाचंद, फतेहपुर निवासी आशीष पारीक, मुन्नालाल और रोलसाहबसर निवासी आमीन घायल हो गए।