scriptजीप के उड़े परखच्चे, देखोंगे तो होश उड़ जाएंगे | The jeep fly-by-eye, the senses will fly | Patrika News

जीप के उड़े परखच्चे, देखोंगे तो होश उड़ जाएंगे

locationसीकरPublished: Mar 03, 2019 06:43:55 pm

Submitted by:

Kailash

कार के उड़े परखच्चे, देखोंगे तो होश उड़ जाएंगे

sikar

कार के उड़े परखच्चे, देखोंगे तो होश उड़ जाएंगे

कार के उड़े परखच्चे, देखोंगे तो होश उड़ जाएंगे
सीकर. सालासर रोड इलाके में शनिवार शाम जीप की दोपहिया वाहन से जबरदस्त भिडं़त हुई। हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दो जनों के हल्की चोट आई है।

सीकर के पूर्व कलक्टर ने कहा….. पढिय़े यहां
भारतीय शिक्षा संकुल में हुआ आयोजन
सीकर. भारतीय शिक्षा संकुल में शनिवार शाम को अभिनंदन समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में निवर्तमान जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल, एएसपी डॉ. तेजपाल सिंह व सीओ सिटी गिरधारीलाल शर्मा का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व कलक्टर नरेश कुमार ठकराल ने कहा कि सीकर से बहुत कुछ सीखने को मिला। यहां के युवाओं में सफलता के लिए मेहनत का काफी जुनून है। कार्यक्रम में नए जिला कलक्टर सीआर मीणा का स्वागत किया गया। कार्यक्रम संयोजक व यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष हरिराम रणवां ने कहा कि सीकर में अधिकारियों ने आपसी तालमेल, जनप्रतिनिधियों व जनता के सहयोग से सीकर को आगे ले जाने का काम किया है। कार्यक्रम को सांसद सुमेधानंद सरस्वती, पूर्व विधायक रतन जलधारी, धोद के पूर्व विधायक गोरधन वर्मा, जिला प्रमुख अपर्णा रोलण, प्रिंस एज्युकेशन हब के निदेशक जोगेन्द्र सुंडा, केशवानंद शिक्षण समूह के निदेशक रामनिवास ढाका, टैगोर शिक्षण समूह के निदेशक जगनसिंह चाहर आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में उप जिला प्रमुख शोभसिंह अनोखूं, शिक्षाविद दयाराम महरिया, डॉ जीएल राठी, संजीव कुल्हरी, राजकुमार महला, मकसूद खां किरडोली, नवजीवन स्कूल के निदेशक शंकरलाल बगडिय़ा, नेकीराम आर्य, मूलचंद रणवां, ओमप्रकाश रणवां, दीनदयाल नागा, शीशराम रणवां, राजेन्द्र ढाका, ओमप्रकाश बिजारणियां, मुरारीलाल शर्मा,मदन लाल ढाका, शिवराम चौधरी, एडवोकेट जगदीश गठाला व इन्द्रा चौधरी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
सीकर. राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक स्कूल बिड़ोली धोद में शनिवार को पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। राजस्थान विद्यापीठ सीनियर सैकंडरी स्कूल के विद्यार्थियों के साथ मिलकर गांव में रैली निकाली गई। स्कूल के छात्र महेश कुमार व छात्रा भारती कुमावत ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया।
गौरव सेनानी मोहनलाल बीरड़ा ने हरियाणवी भाषा में एक मार्मिक देशभक्ति कविता प्रस्तुत की। शहीद परिवारों की आर्थिक मदद के लिए ग्रामवासियों एवं स्कूल स्टाफ ने एक लाख रुपए की राशि एकत्रित की है। प्रधानाचार्य श्रीराम बगडि़या ने ग्रामवासियों का आभार जताया। संचालन व्याख्याता सुरेंद्र सिंह ने किया। इस दौरान केसरदेव वैद्य, भागीरथ सिंह शेखावत, विरेंद्र सिंह कांटीवाल, स्कूल निदेशक छीतरमल यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
होम्योपैथी चिकित्सा शिविर कल
सीकर. शेखावाटी होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन, चूरू के तत्वावधान में लक्ष्मणगढ़ के श्रद्धानाथ आश्रम में संत श्रद्धानाथ महाराज की स्मृति में सोमवार को शिवरात्रि के मौके पर सुबह दस से शाम चार बजे निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर लगेगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष, डॉ. अमर सिंह शेखावत के नेतृत्व में डॉ. ओपी. पारीक, डॉ. बीएल. गौड़, डॉ. राजपाल मायल, डॉ. सुभाष नायक, डॉ. कौशल, डॉ. डीदास की टीम सेवाएं देंगी।
चिकित्सा शिविर प्रभारी डॉ. शेखावत ने बताया कि पथरी, गठिया, प्रोस्टेट, पाइल्स, एलर्जी-नजला, चर्म रोगों तथा शिशुओं एवं स्त्री रोगों की चिकित्सा व्यवस्था रहेगी। रोगियों को दो माह की दवाएं भी दी जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो