पत्नी ने दी सलामी
सैनिक सुबेसिंह यादव की पत्नी सुमन ने अंतिम संस्कार स्थल पर अपने पति को सलामी देकर अंतिम विदाई दी। वहीं सैनिक की पुत्री रुचिका व बेटे ने भी अपने पिता को सलामी देकर मुखाग्नि दी।
बीमारी से हुआ निधन
सैनिक सुबेसिंह यादव का निधन बीमारी की वजह से हुआ था। वे असम राइफल्स में दीमापुर में तैनात थे। सुबेसिंह 20 दिन पहले ही अपने गांव से छुट्टी काट कर वापस नौकरी पर गए थे जहां 1 मई को उनकी तबीयत खराब हो गई। 6 मई को सुबेसिंह की बीमारी से मौत हो गई। जिनका अंतिम संस्कार रविवार को किया गया।