scriptपूरा गांव बना योद्धा, राशन से लेकर ट्रैक्टर तक दिए | The entire village became a warrior, from ration to tractor | Patrika News
सीकर

पूरा गांव बना योद्धा, राशन से लेकर ट्रैक्टर तक दिए

कुडली गांव की मिशन अन्नदाता मुहिम बनी मिसाल, 80 फीसदी के लग चुके है टीके

सीकरJun 03, 2021 / 06:30 pm

Suresh

पूरा गांव बना योद्धा, राशन से लेकर ट्रैक्टर  तक दिए

पूरा गांव बना योद्धा, राशन से लेकर ट्रैक्टर तक दिए

सीकर. कोरोना का हराने के लिए यहां पूरा गांव ही योद्धा बन गया है। गांव में कोई भूखा नहीं सोए इसके लिए शुरू की गई मिशन अन्नदाता की मुहिम पूरे जिले में मिसाल बन चुकी है। इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए किसी ने सूखा राशन तो किसी ने धन राशि देकर इस मुहिम को आगे बढ़ाया है। गांव के दो योद्धा बलबीर ओला व रामचंद जागीरदार ऐसे है जो अपनों के जरिए निशुल्क सेवा दे रहे हैं। खास बात गांव के 80 फीसदी से ज्यादा लोगों के टीके लग चुके है।

वैक्सीनेशन साइट पर व्यवस्था बनाने के लिए ग्राम पंचायत की ओ से पहले अपने स्तर पर पंजीयन भी किया जाता है। इसके अलावा गांव में छिड़काव व मास्क वितरण की पहल भी लगातार जारी है। कुडली ग्राम पंचायत की सरपंच संतोष देवी ने बताया कि मिशन अन्नदाता मुहिम में राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंडली के प्रधानाध्यापक महेन्द्र सैन व स्टाफ सदस्यों ने 7100 रुपए दिए है। इसके अलावा राजकीय प्राथमिक विद्यालय, नला का बालाजी कुडली की ओर से 3100 व चेताराम जाखड़ हरदयालपुरा की ओर से 1100 रुपए का सहयोग दिया गया। गांव के नारायण सिंह ओला, नंदकिशोर शर्मा, सुशील शर्मा ने 100-100 किलो गेंहू तथा रामदेवा राम ने 200 किलो प्याज देकर मुहिम में सहयोग किया है। सेवानिवृत सहायक अंकेक्षण अधिकारी प्रभुदयाल ओला ने बताया कि मिशन अन्नदाता मुहिम के तहत अब तक 2860 किलो गेँहू, 200 किलो दाल, 340 किलो चीनी, 35 किलो चाय, 200 किलो प्याज का सहयोग मिला है।
कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान
सीकर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने खंडेला व लक्ष्मणगढ़ में कोरोना योद्धा सफाई कर्मचारियों का सम्मानकिया। इस दौरान उनको मास्क व सैनेटाइजर भी प्रदान किए गए। भारतीय किसान संघ के प्रांत उपाध्यक्ष एडवोकेट बलदेव सिंह खंडेला ने बताया कि नगर पालिका में हुए सम्मान समारोह में स्वदेशी जागरण मंच के जिलाध्यक्ष मनीष ढाका, भारत तिब्बत समन्वय संघ के दीपक सोनी, दुर्गा हटवाल, अजय जोशी, मनोज शर्मा, हरिप्रसाद पुजारी, अलका शर्मा, जयप्रकाश सरावगी व खंडेला में राजगोपाल शास्त्री, विष्णु शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।

Home / Sikar / पूरा गांव बना योद्धा, राशन से लेकर ट्रैक्टर तक दिए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो